Move to Jagran APP

वित्त मंत्री जी, आपके शहर की सड़कों का सीना छलनी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : वित्त मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश की विधानसभा सीट होने के बावजूद हल्द्वानी

By Edited By: Published: Mon, 29 Aug 2016 01:01 AM (IST)Updated: Mon, 29 Aug 2016 01:01 AM (IST)
वित्त मंत्री जी, आपके शहर की सड़कों का सीना छलनी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : वित्त मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश की विधानसभा सीट होने के बावजूद हल्द्वानी की सड़कों का सीना छलनी होता जा रहा है। बजट का मरहम न मिल पाने से सड़कों के जख्म दिन-ब-दिन गहरे हो रहे हैं। लोनिवि के हल्द्वानी डिवीजन की बात करें तो उधारी का 30 करोड़ रुपया तो चुकाना ही है। साथ ही 20 से 25 करोड़ रुपये नई सड़कों के निर्माण के लिए भी चाहिए। जबकि कई वर्ष से इलाज को तरस रहीं शहर की तमाम सड़कों की हालत बद से बदतर हो रही है।

loksabha election banner

सबसे पहले बात करते हैं हीरानगर में कैंसर हॉस्पिटल के पास नहर कव¨रग और रोड चौड़ीकरण के काम की। करीब सालभर पहले 90 लाख के इस प्रोजेक्ट का काम तो शुरू हुआ, लेकिन यह पूरा होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में यहां आधी-अधूरी सड़क लोगों को दर्द ही दे रही हैं। पहले यह 15 जून तक पूरा होना था, लेकिन इसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। इसी तरह शहर की अन्य खास सड़कों में सुभाषनगर रोड, वर्कशॉप लाइन का निर्माण भी करीब तीन साल से नहीं हुआ है। सुभाषनगर की रोड तो पूरी तरह उधड़ चुकी है। वर्कशॉप लाइन की सड़क का हाल दो साल से बिगड़ा हुआ है। इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी, एसडीएम कोर्ट के सामने सहित कई सड़कों पर गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। इधर, आइटीआइ व धान मिल रोड पर भी जगह-जगह गड्ढे बने हैं। लोनिवि के अधिकारी इसके लिए जलसंस्थान की लाइनों से हो रहे लीकेज को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इधर, रामपुर रोड पर सरगम सिनेमा हॉल से एसटीएच वाली सड़क पर नहर कव¨रग और चौड़ीकरण का काम सालभर से हो रहा है, लेकिन काम धीमा होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

तीन माह में बनी 3.5 मीटर पुलिया

हल्द्वानी : आइटीआइ रोड पर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास पुलिया का अधूरा निर्माण राहगीरों के लिए जी का जंजाल बना है। लोनिवि ने जून में करीब सात मीटर चौड़ी इस पुलिया का निर्माण शुरू कराया था, लेकिन अब तक केवल आधी यानी 3.5 मीटर पुलिया ही बन सकी है। ऐसे में यहां दिन में काफी जाम लगा रहता है। लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि नहर में बारिश के पानी का बहाव तेज होने से निर्माण में दिक्कत आ रही थी।

बनने लगी एक करोड़ से सड़क

हल्द्वानी : टीपीनगर चौराहा से मंडी तक करीब एक करोड़ से सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है। बरसात के सीजन में डामरीकरण हो नहीं सकता, इसलिए अभी रोड के गड्ढ़े भरने और मिट्टी डालने का काम शुरू हो गया है। यह सड़क करीब तीन साल से खस्ताहाल है।

शहर की ज्यादातर सड़कों के निर्माण स्वीकृत है। अक्टूबर में इनका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। बाकी गड्ढों को भरवाने के लिए पैचिंग वर्क चल रहा है।

=रणजीत सिंह रावत, ईई, लोनिवि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.