Move to Jagran APP

शराब पर उबला गौलापार, सड़क पर बिछी चटाई

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शराब के अवैध कारोबार पर लगातार गर्म हो रहा गौलापार आज एक बार फिर उबल

By Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 07:31 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 07:31 PM (IST)
शराब पर उबला गौलापार, सड़क पर बिछी चटाई

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शराब के अवैध कारोबार पर लगातार गर्म हो रहा गौलापार आज एक बार फिर उबल पड़ा। लगातार विरोध के बावजूद बिक रही शराब से नाराज सैकड़ों महिला और पुरुषों ने हल्द्वानी-टनकपुर हाईंवे पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा। करीब एक घंटे रहे जाम में फंसे राहगीरों के पसीने छूट गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरान ने कुंवरपुर चौराहे पर दो सिपाहियों को बैठाने का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।

loksabha election banner

गौलापार में शराब का अवैध कारोबार पूरे शबाब पर है। न पुलिस कुछ कर रही है और न आबकारी विभाग। ऐसे में गौलापार की महिलाओं ने ही शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने खुद छापेमारी कर शराब बरामद की और दो लोगों को सलाखों के पीछे भिजवा दिया। बावजूद यहां शराब का अवैध कारोबार रुक नहीं रहा है। जिसके खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश नौला के साथ सैकड़ों महिलाएं और पुरुष सुबह करीब 11 बजे हल्द्वानी-टनकपुर हाईवे पर आ गए और कुंवरपुर चौराहे पर दरी बिछा कर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस और आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को भी नहीं निकलने दिया। जिससे हल्द्वानी और टनकपुर की ओर लंबा जाम लग गया। धरना-प्रदर्शन और जाम के करीब एक घंटे बाद थानाध्यक्ष संजय पांडे मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखते ही प्रदर्शनकारी लोगों की आवाज और बुलंद हो गई। जाम खोलने की वार्ता के दौरान प्रदर्शनकारियों की थानाध्यक्ष से झड़प भी हो गई। किसी तरह थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और कहा कि वह शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए कुंवरपुर चौराहे पर दो सिपाही तैनात करेंगे। लोगों को शराब बिक्री की सूचना मिलती है तो वह पुलिस को तुरंत बताएं। खैर, नाराज लोगों ने इस चेतावनी के साथ जाम खोल दिया कि अगर अब भी बिक्री बंद नहीं हुई तो आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह नौला, हरेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र चुफाल, अर्जुन सिंह बिष्ट, भारत सिंह नौला, पान सिंह नौला, दिनेश सिंह, नंदी नौला, खष्टी देवी, सावित्री देवी, दीपा नौला, मंजू नौला, भगवती देवी, आशा देवी, विमला देवी व पान सिंह मेवाड़ी मौजूद रहे।

इनसेट ----------------

हमें मिल रही, पुलिस को क्यों नहीं

सड़क पर चटाई और दरी बिछा कर बैठे लोगों की नाराजगी वाजिब थी। लोगों का कहना था कि गौलापार में शराब का अवैध कारोबार कोई नई बात नहीं है, लेकिन पिछले कुछ साल से शराब गांव-गांव और चौराहे-चौराहे पर बिक रही है। लोग परचून की दुकान और घरों से इस कारोबार को चला रहे हैं। लोगों का कहना था कि जब वह तलाश में निकले थे तो उन्हें शराब का जखीरा मिल गया, लेकिन ऐसा क्या है कि पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगती। न ही आबकारी ने इसके खिलाफ आज तक कोई बड़ा कदम उठाया।

इनसेट ------------

टेंपो वालों के खिलाफ भी गुस्सा

शराब के खिलाफ बैठे लोगों का गुस्सा केवल शराब पर ही नहीं था बल्कि लोग हल्द्वानी-टनकपुर पर चलने वाले ऑटो, टेंपों वालों से भी खासा नाराज थे। लोगों का कहना था कि हाईवे पर चलने वाले ये वाहन चालक स्थानीय सवारियों को तवज्जो नहीं देते। चालक कहते हैं कि हाईवे पर कम दूरी की सवारी बैठाने की वजह से उनका नुकसान होता है। जबकि केवल इसी वजह से गौलापार के बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते। महिलाओं और वृद्ध को हल्द्वानी जाने के लिए इन टेंपो, आटो चालकों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है और तब ये चालक बदतमीजी से बात करते हैं।

इनसेट------------

एक और माफिया का नाम आया

नाराज ग्रामीणों ने बताया कि केवल गौलापार में भाभी ही शराब का अवैध कारोबार नहीं कर रही बल्कि एक और शख्स है जो भारी मात्रा में शराब की सप्लाई करता है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक खेड़ा का ही रहने वाला है और उन्हें इस शराब तस्कर का नाम भी पता है। ग्रामीण इंतजार में हैं कि कब वह माल की सप्लाई मंगाता है। उसी दिन गांव वाले महिलाओं के साथ मिलकर छापेमारी करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.