Move to Jagran APP

रोजा इफ्तार पार्टी में मांगी अमन की दुआ

जागरण संवाददाता, रुड़की: मेयर की ओर से बुधवार को सती मोहल्ला स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित रोजा इफ

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 08:49 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 08:49 PM (IST)
रोजा इफ्तार पार्टी में मांगी अमन की दुआ

जागरण संवाददाता, रुड़की: मेयर की ओर से बुधवार को सती मोहल्ला स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने देश और प्रदेश की अमन की दुआएं मांगी। मेयर ने उपस्थित रोजेदारों को रमजानुल मुबारक देते कहा कि इस प्रकार के आयोजन सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं।

loksabha election banner

मेयर यशपाल राणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी अनेकता में एकता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की नगर वर्षों से ¨हदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है। यहां पर हर धर्म जाति के लोग हमेशा से एक दूसरे के त्योहारों और कार्यक्रमों में भाग लेते आये हैं। पार्षद मोहम्मद सालिम, हाजी मोहम्मद इस्तखार, फजलुर्रहमान, हाजी मोहम्मद लुकमान आदि ने कहा कि रमजान का महीना हमें सब्र, त्याग और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। शायर अफजल मंगलौरी और शहर काजी अमीर अहमद ने कहा कि मेयर यशपाल राणा के राष्ट्रीय एकता और ¨हदू मुस्लिम सद्भाव के प्रयास सराहनीय है। जो समाज में भाईचारा और प्यार मोहब्बत का वातावरण पैदा करते हैं। रोजा इफ्तार से पूर्व हाफिज दिलदार, मौलाना जुबैर, मौलाना अजहरूल हक आदि ने रमजान की विशेष दुआ कराई। समाजसेवी मुनव्वर हुसैन, ईश्वर लाल शास्त्री, जुलफान खान, मोहम्मद आलम, कय्यूम बिस्मिल, मोहम्मद अरशद खान, राव मशरूर, सद्दन, अब्बाल अली, काजी नसीम अहमद, विक्की मेंहदीरत्ता, सोनू शर्मा, मोहम्मद साजिद कुरैशी, शहजाद उर्फ बबलू, मोहसीन अल्वी, सौरभ चौरसिया, नासिर अली, राजन, अब्दुल कय्यूम, शाकिर अली, एहसान अली, अमजद, हाजी तनवीर कुरैशी, शब्बू खान, पार्षद दिनेश शर्मा, सुबोध सैनी, बेबी खन्ना, जितेंद्र पंवार, अहमद कादरी, कय्यूम बिस्मिल आदि ने शिरकत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.