Move to Jagran APP

बहुगुणा की घोषणाओं पर नहीं हो पाया अमल

संवाद सहयोगी, रुड़की: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा रुड़की क्षेत्र में पुल, पार्क सौंदर्यीकर

By Edited By: Published: Mon, 02 Feb 2015 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 02 Feb 2015 04:37 AM (IST)
बहुगुणा की घोषणाओं पर नहीं हो पाया अमल

संवाद सहयोगी, रुड़की:

loksabha election banner

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा रुड़की क्षेत्र में पुल, पार्क सौंदर्यीकरण संबंधी घोषणाओं पर अमल नहीं हो सका है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने रुड़की के पहले दौरे पर ही विजय बहुगुणा ने शहर व देहात के विकास संबंधी कई घोषणाएं की थी। जब तक विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री रहे तब तो संबंधित विभाग के इंजीनियर भी घोषणाओं को लेकर सक्रिय रहे। इस्टीमेट समय से बनाकर शासन को भेजे गये। प्रथम चरण का इस्टीमेट भी भागदौड़ कर पास करा लिए। आइआइटी व अन्य तकनीकि सस्थानों के विशेषज्ञों से पुलों के डिजाइन बनवाने का काम भी तेजी से पूरा कराया। यहां तक की गंगनहर पर पुल बनाने को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से एनओसी प्राप्त करने में भी लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने खुद जाकर उत्तरी खंड गंगनहर कार्यालय में दस्तक दी। लेकिन जब से विजय बहुगुणा की मुख्यमंत्री पद से विदाई हुई तो उनके द्वारा की गई घोषणाओं को भी ग्रहण लगता चला गया। नतीतजन पूर्व सीएम की घोषणओं में से मात्र रुड़की नगर निगम बनना ही पूरा हो सका है।

लंबित प्रमुख घोषणाएं

-बीटी गंज को सिविल लाइंस से जोड़ने वाले गंगनहर का पुल निर्माण।

- पिरान कलियर में पुराने पुल के बगल में गंगनहर पर नया पुल निर्माण।

-धनौरी में गंगनहर के पुराने पुल के समीप नया पुल बनाने का काम।

-रुड़की में सिंचाई विभाग के पार्को का सौंदर्यीकरण का कार्य।

-रुड़की को सोलानी नदी के बहाव से खतरा टालने को दक्षिणी तट पर बांध का निर्माण।

-आदर्शनगर से सोलानीपुरम होते हुए सोलानी नदी तक नाले का निर्माण।

-भारापुर भौरी से रणसूरा तक रतमऊ नदी के उत्तरी व पूर्वी तट पर बांध का निर्माण।

- नई मंडी से संगम पार्क तक लिंक मार्ग का निर्माण।

------

गंगनहर पर प्रस्तावित तीनों पुलों को इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। प्रथम चरण का इस्टीमेट पास होने पर पुलों की साइट सलेक्शन, डिजाइन आदि बनाने के जो काम हो सकते थे, वह करा दिए गए हैं।

-ओपी सिंह

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड रुड़की

--

सिंचाई विभाग के पार्को के सौंदर्यीकरण व सोलानीपुरम के नाले का इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। नदी किनारे बांध बनाने के काम में तेजी लाने के प्रयास हो रहे हैं।

-विकास श्रीवास्तव

अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग खंड रुड़की।

------

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के द्वारा की गई घोषणाओं पर धीरे-धीरे कर अमल हो रहा है। कोई भी घोषणा रावत सरकार में रोकने की कोशिश नहीं हुई है। इसीलिए इस ओर विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़े करने का कोई औचित्य नहीं है।

-चौधरी राजेंद्र सिंह

जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.