Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड: मौसम विभाग की चेतावनी, भारी गुजरेंगे 24 घंटे

राज्‍य मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 24 घंटे में सूके सात जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

By sunil negiEdited By: Published: Wed, 27 Jul 2016 12:48 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jul 2016 01:11 PM (IST)
उत्‍तराखंड: मौसम विभाग की चेतावनी, भारी गुजरेंगे 24 घंटे

देहरादून, [जेएनएन]: मौसम विभाग ने सूबे के सात जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे इन जिलों में भारी गुजरेंगे। वहीं, उत्तरकाशी में यमुनोत्री राजमार्ग के पाली गाड के पास बादल फटने से कोट गंगा में उफान आ गया। इससे तीन माकन बह गए। हालांकि, किसी जनहानि की सूचना नहीं है। टिहरी के घनसाली में भूस्खलन से दो मोटर मार्ग बंद हो गए। उधर, गंगोत्री हाईवे नालूपानी और हेल्कू गाड मल्ला के पास बंद है, जबकि यमुनोत्री हाईवे पाली गाड के पास बंद हो रखा है। बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग भी कई जगह बंद है।

मौसम के तीखे तेवरों के चलते उफान पर आए नदी-नालों का रौद्र रूप भयभीत कर रहा है। भूस्खलन के चलते मार्गों के खुलने व बंद होने का क्रम जारी है। इस बीच मंगलवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी व भीमबली के बीच बरसाती नाला उफान पर आ गया। तभी वहां से निकल रहे छह यात्रियों में एक पानी के तेज बहाव में बह गया। तुरंत ही एसडीआरएफ और पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया। करीब एक घंटे बाद यात्री का शव बरामद हुआ। मृतक मेरठ निवासी दीपक पुत्र कांती (पुरानी मोहनपुरी, वाल्मीकि नाला थाना सिविल लाइन्स) है। इस घटना के बाद प्रशासन ने यात्रियों को ऐहतियात के तौर पर यात्रा पड़ावों पर रोका है।

loksabha election banner

पढ़ें:-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, मकान गिरने से तीन दफन, कोटद्वार-नजीबाबाद रेल सेवा बाधित



पौड़ी जिले में कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर आमसौड़ के नजदीक पांचवें मील पर भी बरसाती नाला उफान पर आ गया। इसे पार करते वक्त उधर से गुजर रही बाइक की पिछली सीट पर बैठा युवक पानी और मलबे में बह गया। चार घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। पिथौरागढ़ जिले में मिर्थी में तैनात डीडीहाट क्षेत्र के बगड़ीहाट निवासी सातवीं वाहनी आइटीबीपी के जवान राजेंद्र प्रसाद (30) की तब मौत हो गई, जब वह सोमवार को वह बाइक से शाम को घर लौट रहे थे। इसी दौरान खिरचिना के पास अचानक पहाड़ धंसने से वह बाइक समेत मलबे में दब गए। पिथौरागढ़ जिले में खितोली व गणकोट गांवों में भूस्खलन से दो भवन ध्वस्त हो गए। वहीं कैलास मानसरोवर मार्ग भी बाधित चल रहा है।

ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच बैराज-चीला मार्ग पर बीन नदी के उफान में यात्रियों से भरी बस फंस गई। इससे बस में 25 महिलाओं समेत 50 यात्री शामिल थे। पुलिस ने यात्रियों को जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी पाई। वहीं, उत्तरकाशी में गोमुख रूट पर चीड़बासा और कनखू बैरियर के पास पुल बहने से गोमुख जाने वाले कांवड़ियों की राह बाधित हुई है। इस मर्तबा वहां अब तक सिर्फ 210 कांवड़ियों ही जल भर पाए हैं। बता दें कि श्रावण माह में हर साल ही बड़ी संख्या में कांवड़िये गोमुख व गंगोत्री गंगाजल के लिए पहुंचते हैं।

पढ़ें:-टिहरी में 25 सड़कें बंद, पार्किंग के मलबे में दबी तीन कार

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के रुख में फिलहाल तब्दीली के आसार नहीं हैं। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। अगले 24 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत व ऊधमसिंहनगर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.