Move to Jagran APP

54 में से 21 निर्विरोध चुने गए उप प्रधान

By Edited By: Published: Fri, 29 Aug 2014 09:23 PM (IST)Updated: Fri, 29 Aug 2014 09:23 PM (IST)
54 में से 21 निर्विरोध चुने गए उप प्रधान

संवाद सूत्र, डोईवाला: डोईवाला ब्लॉक में 54 ग्राम सभाओं में उप प्रधान को लेकर हुए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। डोईवाला ब्लॉक की 21 ग्राम सभाओं में निर्विरोध उप प्रधान चुने गए, जबकि 33 ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत सदस्यों की ओर से किए गए मतदान के बाद उप प्रधान चुने गए।

loksabha election banner

डोईवाला ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी सावित्री रावत की देखरेख में एडीओ पंचायत राकेश शर्मा, उम्मेद सिंह पुंडीर व दिग्विजय कंट्रोल रूम की कमान देख रहे थे। एडीओ पंचायत राकेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रिटर्निग अधिकारी की देखरेख में 10 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पूरे क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए हैं। इसमें सभी विभागों का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम सभाओं में विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई।

डोईवाला ब्लॉक में निर्विरोध उप प्रधान पद पर चुने गए जनप्रतिनिधियों के नाम

1. मारखमग्रांट में गुड्डी देवी, कालूवाला में आनंद सिंह, कौडसी में पुष्पा देवी, कुआंवाला में बबली, भानियावाला में अनिल कुमार, सारंधरवाला में शिवराज सिंह, बडोवाला में हरबंस सिंह, बागी में सुधीर, रानीपोखरी मौझा में आशीष नेगी, भोगपुर में रविंद्र सिंह, गडूल में कुंदन सिंह, नांग्ल ज्वालापुर में ज्ञान सिंह, खांड रायवाला में मनमोहन सिंह, गढ़ी मय चक में भावना देवी, सिमलासग्रांट में राम सिंह वोरा, दूधली में अनीता देवी, लिस्ट्राबाद में अकबर अली, रखवाल गांव में बसंती देवी, गौहरीमाफी में कृति सिंह, प्रतीतनगर में दीवान सिंह, चकजोगीवाला में बलराज सिंह।

चुनाव में विजयी प्रत्याशियों की सूची

अठूरवाला में सुरेश डोभाल, माजरीग्रांट में शकुंतला, जीवनवाला में हरदीप कौर, घिस्सरपड़ी में मोहकम सिंह, हर्रावाला में पुष्पा प्रजापति, डैसवाला में मीना पाल, खदरी में टेक सिंह, कान्हरवाला में संपति देवी, बड़कोट में पूजा थापा, लच्छीवाला में राजेश्वरी रावत, नांग्ल बुलंदावाला में जगदीश, जौलीग्रांट में हरपाल सिंह, भट्टोवाला में हरपाल सिंह, रैनापुर में मनोज कुमार, रानीपोखरी में लक्ष्मी देवी, मियांवाला में महेंद्र सिंह बुटोला, नथुवावाला में सुनीता पुंडीर, नकरौंदा में पारूल, छिद्दरवाला में रश्मि, चकतुनवाला में ओमप्रकाश, माजरीमाफी में माया देवी, रायवाला में केशव भट्ट, हरिपुरकलां में हरीश चंद, जोगीवाला माफी में जागृति देवी, खैरी खुर्द में हर्षपति सिंह, गुमानीवाला में गिरवर सिंह, खैरीकलां में निर्मल रावत, श्यामपुर में भगवान सिंह, वीरपुर खुर्द में राजकुमारी, मोहकमपुर में भूपेंद्र सिंह, ऋषिकेश में गीता देवी, साहबनगर में सुंदर सिंह, बालावाला में संदीप खत्री ।

पति प्रधान पत्नी उप प्रधान

डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत डैसवाला ऐसी ग्राम सभा रही जहां प्रधान के साथ उनकी पत्नी उप प्रधान पद के लिए चुनी गई। डैसवाला ग्राम सभा में रवि पाल ग्राम प्रधान पद पर विजयी हुए थे। इस पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी सुशीला भी पंचायत सदस्य चुनी गई। शुक्रवार को रिटर्निग अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में सुशीला चार वोट से विजयी हुई। 13 सदस्यों में से एक सदस्य का वोट खराब हो गया। इस तरह पूरे ब्लाक में डैसवाला ऐसी ग्राम सभा रही, जिसमें पति पत्नी दोनों प्रधान व उप प्रधान पद जीतने का रिकार्ड बना गए।

पर्ची से निकला नाम

डोईवाला ब्लॉक में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ी ग्राम सभा में भी पहली बार निर्विरोध उप प्रधान पद के लिए जन प्रतिनिधि का चुनाव हो गया। इसके लिए सभी पंचायत सदस्यों को एकजुटता भी दिखानी पड़ी। तीन दिन पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह बाबू की अध्यक्षता में निर्वाचित सभी 15 पंचायत सदस्यों की आपसी सहमति से उप प्रधान पद के लिए पर्ची डाली गई। पर्ची में कुड़कावाला की गुड्डी देवी का नाम भाग्यशाली के रूप में सामने आया। आखिरकार पर्ची के आधार पर उप प्रधान पद के लिए शुक्रवार को गुड्डी देवी ने एकमात्र भरा भरा जिसके उपरांत उनकी विजयी होने की घोषणा रिटर्निग अधिकारी एसएस धमांदा ने की।

विवाद की स्थिति

भानियावाला ग्राम सभा में उप प्रधान पद को लेकर नामांकन दाखिल करने को लेकर हल्की विवाद की स्थिति भी बन गई। रिटर्निग अधिकारी मीना राम ने बताया कि निर्धारित समय अवधि में अनिल कुमार ने अपने प्रस्तावों के साथ अपना नामांकन दर्ज कराया था, लेकिन दूसरी प्रत्याशी शैलेंद्र कौर नामांकन जमा करने की निर्धारित समय से पांच मिनट बाद पहुंची। इसलिए अनिल कुमार को विजयी घोषित किया गया। इसको लेकर शैलेंद्र कौर के समर्थकों ने हंगामा भी किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.