Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड: आसमानी बिजली गिरने से तीन झुलसे, 13 बेहोश

उत्‍तराखंड के पौड़ी जनपद में आसमान बिजली गिरने से 13 लोग बेहोश हो गए। जबकि हरिद्वार जनपद में आसमानी बिजली से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए।

By gaurav kalaEdited By: Published: Mon, 29 Aug 2016 05:28 PM (IST)Updated: Tue, 30 Aug 2016 07:30 AM (IST)
उत्‍तराखंड: आसमानी बिजली गिरने से तीन झुलसे, 13 बेहोश

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में आसमानी आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तरकाशी में भूस्खलन से मलबे में चपेट में आने से एक पुजारी दब गया। वहीं, पौड़ी जनपद में आसमान बिजली गिरने से 13 लोग बेहोश हो गए। हरिद्वार जनपद में आसमानी बिजली से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। हालांकि दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश में अब हल्की बारिश की आशंका जताई है।
जनपद पौड़ी में बीती शाम करीब सात बजे विकास खंड थलीसैंण में ग्राम पंचायत चोपड़ा के खड़खिल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक पुरुष, सात महिलाएं व पांच बच्चे बेहोश हो गए।

loksabha election banner

पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम का खलल, सात घंटे रोके गए केदारनाथ यात्री
बेहोश हुए लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां आकस्मिक विभाग में रुबी देवी, प्रमिला देवी, फागुनी देवी, मीना देवी उर्मिला देवी, कलावती देवी व बलवीर सिंह का परीक्षण किया गया।
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यूएस कंडवाल ने बताया कि बिजली गिरने से महिलाएं व एक पुरुष को सामान्य चोटें आई हुई है। इनमें सभी की स्थिति सामान्य है। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि खड़खिल गांव में बिजली गिरने से लोग बेहोश हो गए थे, लेकिन अब सभी खतरे से बाहर हैं।

पढ़ें: उत्तराखंड: गंगोत्री हाइवे पर भूस्खलन, मलबे में दबा पुजारी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विकास खंड पाबौ के मखरोला में बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों व मरोड़ा में एक महिला की मौत हो चुकी है।

पढ़ें-यहां हर बरसात में झील में समा जाता है पुल, अलग-थलग पड़ जाते हैं 40 गांव
रुड़की में तीन लोग झुलसे
उधर, हरिद्वार जनपद के रुड़की के कलियर इलाके के झुग्गी बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से तीन लोग झुलस गए। हल्द्वानी के किदवई नगर दोलक बस्ती वार्ड 22 के शाहिद (22 वर्ष), असर अली (17 वर्ष) व जमेशद (30 वर्ष) मकबरा इलाके में झोपडी ड़ालकर लंबे समय से रह रहे थे।
सभी का कलियर के एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया गया है। सूचना प्रशासन को भी दी गई है।

पढ़ें-पिथौरागढ़ में डरा रहे हैं मेघ, बीती रात डीडीहाट में हुई भारी बारिश
करंट लगने से ऊर्जा निगम कर्मी झुलसा
देहरादून जनपद के ऋषिकेश में करंट लगने से झुलसे ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी कि जॉली ग्रांट हॉस्पिटल में मौत हो गई।
बीती शाम नगर पालिका के समीप ट्रांसफार्मर में काम कर रहे लाइनमैन सुभाष सहाय (34 वर्ष) उस वक्त झुलस गया था, जब किसी ने शट डाउन ऑन कर दिया। सुभाष को राजकीय चिकित्सालय से जॉली ग्रांट रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरादून भेजा गया।

पढ़ें: उत्तराखंड: पौड़ी में चार गांवों पर मानसून का सितम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.