Move to Jagran APP

विपुल अध्यक्ष व सागर बने सचिव

By Edited By: Published: Sun, 31 Aug 2014 06:01 PM (IST)Updated: Sun, 31 Aug 2014 06:01 PM (IST)
विपुल अध्यक्ष व सागर बने सचिव

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरी तरह से सफाया हो गया। अध्यक्ष सहित चार सीटें एनएसयूआइ ने जीतकर अपना परचम लहराया। सचिव पद पर भी एनएसयूआइ के बागी ने जीत दर्ज की।

loksabha election banner

महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पिछली बार अभाविप ने अध्यक्ष पद जीता था। यह बात अलग है कि कुछ दिन बाद निर्वाचित अध्यक्ष ने एनएसयूआइ का दामन थाम लिया था। इस वर्ष के चुनाव में अभाविप एक भी पद पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाई। मतगणना के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एमपी नगवाल ने परिणामों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर हुए सीधे मुकाबले में एनएसयूआइ के विपुल पोखरियाल ने अभाविप के हिमांशु गोदियाल को 100 वोट के अंतर से हराया। चौथे राउंड तक मुकाबला कांटे का था। हिमांशु सात मत से आगे थे, लेकिन इसके बाद अगले दो राउंड में विपुल ने बढ़त बनाई। सचिव पद पर एनएसयूआइ के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सागर सिंह ने एनएसयूआइ के प्रत्याशी शिवम रावत को 201 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के विक्रम सिंह ने निर्दलीय प्रदीप सिंह नेगी को 90 मतों से पराजित किया। सह सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह ने सुनील रौतेला को 188 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ की दिव्या बेलवाल ने प्रीति रावत को 455, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआइ के शिवम भारद्वाज ने अभाविप के अमित पंवार को 216 मतों से पराजित किया। अभाविप तीन पदों अध्यक्ष, सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर ही चुनाव लड़ी थी। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य पीएस मखलोगा ने शपथ दिलाई। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने नगर में विजयी जुलूस निकाला।

----------

किसको कितने मत मिले

अध्यक्ष पद- प्राप्त मत

विपुल पोखरियाल (एनएसयूआइ)-1168

हिमांशु गोदियाल (अभाविप)-1068

-----------------

उपाध्यक्ष पद- प्राप्त मत

-विक्रम कुमार (एनएसयूआइ)-705

-प्रदीप नेगी-615

-संगीता बेलवाल-592

-विशाल-313

----------------

सचिव पद-प्राप्त मत

-सागर सिंह-968

-शिवम रावत (एनएसयूआइ)-767

-लक्ष्मण राणा (अभाविप)-503

-----------------

-सह सचिव पद-प्राप्त मत

-दीपेंद्र सिंह-1183

-सुनील रौतेला (एनएसयूआइ)-995

-----------

कोषाध्यक्ष पद- प्राप्त मत

-दिव्या बेलवाल (एनएसयूआइ)-1085

-प्रीति रावत-630

-हर्षिता-506

----------

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद- प्राप्त मत

-शिवम भारद्वाज (एनएसयूआइ)-1114

-अमित पंवार (अभाविप)-898

-राहुल गैराला-198

--------------

कार्यकारिणी सदस्य पद-प्राप्त मत

अभिषेक गौड़-916

प्रिया सिंह-782

अनीता-722

आरती थापा-707

शिवम भंडारी-696

कामिनी-682


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.