Move to Jagran APP

जौनसार में बारिश से दरके पहाड़, नौ मार्ग अवरूद्ध

बीती रात में मूसलाधार बारिश से जगह जगह हुए भूस्खलन से जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग समेत नौ रास्ते अवरूद्ध हो गए। इससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया।

By sunil negiEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2016 12:03 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2016 12:09 PM (IST)
जौनसार में बारिश से दरके पहाड़, नौ मार्ग अवरूद्ध

विकासनगर, [जेएनएन]: बीती रात में मूसलाधार बारिश से जगह जगह हुए भूस्खलन से जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग समेत नौ रास्ते अवरूद्ध हो गए। इस कारण जौनसार में ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया। कालसी चकराता मोटर मार्ग आठ घंटे में खुल पाया। बारिश से एडीबी व पीएमजीएसवाई के 2-2, लोनिवि के 5 मार्ग पर यातायात बाधित होने पर पर्यटकों, किसानों व नौकरीपेशा लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। संबंधित विभागों ने जेसीबी लगाकर मलबा हटवाने का काम शुरू करा दिया है।

बीती रात 12 बजे बारिश से गुतिया घूम से कोटीधार के बीच भारी मात्रा में मलबा आने पर जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। लोनिवि ने जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया तो 10 बजे यातायात सुचारू हो पाया।

loksabha election banner

पढ़ें-कुमाऊं में मौत बनकर बरस रहे मेघ, मरने वालों की संख्या 32 पहुंची

बारिश से एडीबी के इनारीखड्ड-दातनू बड़नू, साहिया-क्वानू, पीएमजीएसवाई के कोठा बैंड-उभरेऊ, कोठा बैंड-चंदेऊ सैंज, लोनिवि के कालसी-चकराता, गडोल-सकरोल, रानीगांव संपर्क, उत्पाल्टा-उपरौली, हईया-अलसी मार्ग पर यातायात बाधित हुआ।

पढ़ें:-आफत की बारिश: उत्तराखंड चार धाम यात्रा में पड़ रहा खलल


यातायात बाधित होने पर मैदानी इलाकों से चकराता, टाइगर फाल, लोखंडी, खडंबा, कोटी कनासर, देववन व हनोल जा रहे व पर्यटक स्थल देखकर आ रहे पर्यटक फंस गए। वाहनों की कतारें लग गयी, विभिन्न मंडियों में नगदी उपज टमाटर, मिर्च, गागली व आलू समय पर नहीं पहुंच पाए। वर्तमान में सिर्फ कालसी चकराता मोटर मार्ग खुल पाया है, बाकी मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी लगायी गयी है।

पढ़ें:-बारिश से आया मलबा, 12 घंटे बंद रही जौनसार की लाइफ लाइन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.