Move to Jagran APP

संघर्ष बिना शीर्ष में पहुंचने की मानसिकता गलत: भट्ट

युवा संवाद सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि अध्ययन एवं संघर्ष छात्र जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। संघर्ष के बिना कोई भी उपलब्धि अधूरी है।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 28 Jun 2017 11:26 AM (IST)Updated: Wed, 28 Jun 2017 09:18 PM (IST)
संघर्ष बिना शीर्ष में पहुंचने की मानसिकता गलत: भट्ट
संघर्ष बिना शीर्ष में पहुंचने की मानसिकता गलत: भट्ट

देहरादून, [जेएनएन]: युवा संवाद सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि अध्ययन एवं संघर्ष छात्र जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कहा कि आज राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो युवा संघर्ष करने के बजाय रिश्ते, सिफारिशों के दम पर शीर्ष पदों पर पहुंचना बेहतर विकल्प समझते हैं, लेकिन उन्हें यह भी समझना चाहिए कि संघर्ष के बिना कोई भी उपलब्धि अधूरी है।

loksabha election banner

देहरादून नगर निगम के टाउन हाल में भाजयुमो की ओर से आयोजित युवा संवाद सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम गीत गाया। 

सम्मेलन में भाजयुमो पदाधिकारियों ने प्रदेश के विकास में युवाओं की सहभागिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि युवा ऊर्जावान होते हैं। इस उम्र में यदि संघर्ष नहीं किया तो वह व्यर्थ है। 

कहा कि आज युवा संघर्ष किए बगैर रिश्तेदारों, परिचितों की सिफारिशों के दम पर शीर्ष पदों पर पहुंचना बेहतर समझते हैं। जो व्यक्ति जीवन में संघर्ष कर सफलता प्राप्त करता है, वह अलग ही नजर आता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आशावादी नहीं, बल्कि कर्मवादी बनने की आवश्यकता है। 

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से युवाओं के लिए चलाए गए स्टे-होम, कौशल विकास, मुद्रा ऋण, निफ्ट (फैशन) केंद्र की स्थापना समेत कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारियां दी। 

सम्मेलन में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि देश प्रगति में युवाओं की विशेष भूमिका होती है। इसके लिए युवाओं को संबंधित विषय का ज्ञान होना आवश्यक है। कहा कि भले ही उनकी उम्र अधिक हो, लेकिन उनका स्वभाव आज भी विद्यार्थी वाला है। उन्हें जहां भी कुछ सीखने को मिलता है, वह अवसर नहीं गंवाते। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री संजय कुमार, महामंत्री नरेश बंसल, महानगर अध्यक्ष उमेश अग्र्रवाल, भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री सौरव चौधरी, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन नटवाल, मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्याम पंत, गौरव पांडे, नवनीत आदि मौजूद रहे।

जनता ने डबल नहीं, ट्रिपल इंजन दिया

कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड से डबल इंजन मांगा और वायदा किया कि वह पहाड़ का पानी और जवानी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए भारी मतों से जीत के रूप में डबल नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार दे दी। अब माला पहनकर भाषणबाजी से काम नहीं चलेगा। यदि अभी हम प्रदेश का विकास नहीं कर पाए तो कभी नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: परिसंपत्तियों के बंटवारे को जुलाई में मिलेंगे योगी और त्रिवेंद्र

यह भी पढ़ें: विधायक निधि बढ़ाने की जगह किसानों का कर्ज हो माफ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः जिलों में होंगे मंत्रियों के जनता दर्शन कार्यक्रम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.