Move to Jagran APP

शहीद केसरीचंद मेले में उमड़ा जनसैलाब

संवाद सूत्र, साहिया: जौनसार-बावर के क्यावा निवासी वीर शहीद केसरीचंद की स्मृति में चकराता के रामताल ग

By Edited By: Published: Tue, 03 May 2016 09:52 PM (IST)Updated: Tue, 03 May 2016 09:52 PM (IST)
शहीद केसरीचंद मेले में उमड़ा जनसैलाब

संवाद सूत्र, साहिया: जौनसार-बावर के क्यावा निवासी वीर शहीद केसरीचंद की स्मृति में चकराता के रामताल गार्डन (चौलीथात) में मंगलवार को आयोजित मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वीर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी पहुंचे थे। मेला समिति ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए चार लोगों को सम्मानित किया।

loksabha election banner

हर साल की तरह इस बार भी चकराता के रामताल गार्डन (चौलीथात) में मंगलवार को आयोजित वीर शहीद केसरीचंद मेले में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जौनसार-बावर के क्यावा निवासी पंडित शिवदत्त शर्मा के पुत्र वीर शहीद केसरीचंद को ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज बुंलद करने की सजा के तौर पर अंग्रेजी हुकमरानों ने 3 मई 1945 को फांसी दे दी थी। अंग्रेजी हुकमरानों के आगे घुटने नहीं टेकने वाले वीर शहीद केसरीचंद की स्मृति में हर साल तीन मई को चकराता के रामताल गार्डन में विशाल मेला लगता है। मेले में आए हजारों लोगों ने वीर शहीद केसरीचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना ¨सह चौहान ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री खजानदास, पूर्व मंत्री नारायण ¨सह राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता मूरतराम शर्मा, ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारी पीआर मीणा, ब्लॉक प्रमुख कालसी अर्जुन ¨सह चौहान, भाजपा नेता प्रताप ¨सह रावत, मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, मुन्ना ¨सह राणा, खजान नेगी व राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

मेले में कुलदीप शर्मा ने बांधा समा

मेले में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा ने सरवस्ती वंदना के साथ अपने गीतों की शुरुआत की। कुलदीप ने कुल्लू मनाली लाग मेला हो इंद्रा जांदी कैंईना.,मेरा हिमाचल बड़ा बांका.,घंटी बाजी फोन की तेरे पर्से हो बबलिए कैंइएना चुंगदी मोबाइलो.गीत पर दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए। इंडियन आइडल फेम प्रियंका नेगी के गीतों ने भी मेले में समा बांधा। वहीं, चकराता लोक कला मंच के निर्देशक एवं विख्यात रंगकर्मी नंदलाल भारती की टीम ने जनजाति क्षेत्र के परपंरागत ठोड़ा-नृत्य, हारुल व तांदी नृत्य की शानदार प्रस्तुति से मेले में समा बांधा।

इन लोगों को किया पुरस्कृत

मेले में समिति पदाधिकारियों ने सामाजिक, कृषि-बागवानी, संस्कृति व पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए जौनसार क्षेत्र के डीजी तटरक्षक राजेंद्र ¨सह तोमर, देवघार क्षेत्र के प्रगतिशील किसान प्रेमचंद शर्मा, इंडियन आइडल फेम प्रियंका नेगी व पत्रकार गंभीर चौहान को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

छतों पर सवार रहे लोग

साहिया: वीर शहीद केसरीचंद मेले में ज्यादात्तर छोटे-बड़े वाहन सवारियों से खचाखच भरे रहे। आलम ये था कि पांच सीटर वाहन में पचास लोग सवार थे। वाहन के अंदर व छत पर बैठी क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारी को देख पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए मूकदर्शक बना रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.