Move to Jagran APP

भूल न पाएंगे कारगिल योद्धाओं की शहादत

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जनपद में कारगिल दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते ह

By Edited By: Published: Sun, 26 Jul 2015 10:02 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2015 10:02 PM (IST)
भूल न पाएंगे कारगिल योद्धाओं की शहादत

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जनपद में कारगिल दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्यालय के वन पंचायत भवन में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

loksabha election banner

मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय के सैनिक कल्याण दफ्तर में हुआ। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद वन पंचायत भवन में सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जीजीआईसी की छात्राओं ने संगीत शिक्षिका लीला तिवारी की अगुवाई में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व राजस्थानी नृत्य सहित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जबकि उदयन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देशगीत सुनाया। देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय थापा, कारगिल जाबांज दान सिंह मेहता ने कारगिल युद्ध के संस्मरणों को साझा किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, पालिकाध्यक्ष ने आह्वान किया कि जिस तरह शहीदों ने इस देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उसी तरह हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इसे बेहतर बनाने का प्रयास करें। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ.प्रवीन कुमार, सीटीओ खजान पांडेय, सीईओ आरसी आर्या, डीडीओ विवेक उपाध्याय, समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, पूर्व सैनिक एनएस तड़ागी, अमरनाथ वर्मा, श्याम पांडेय, बसंत तड़ागी सहित तमाम पूर्व सैनिक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इससे पूर्व जीजीआईसी, उदयन, बीरशिवा, माडर्न, यूनीवर्सल के स्कूली बच्चों ने मोटर स्टेशन से गोरलचौड़ मैदान तक रैली निकाली।

=== इनसेट ===

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीजीआईसी अव्वल

चम्पावत : कारगिल दिवस के अवसर पर वन पंचायत भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीजीआईसी चम्पावत विजेता और उदयन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल उपविजेता बना। जबकि कारगिल दिवस को लेकर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मल्लिकार्जुन के अर्जित कुमार, जीआईसी चम्पावत के दीपक पंत, यूनीवर्सल की अंशिका शर्मा, सीनियर वर्ग में बीरशिवा की अनुश्री नरियाल, माडर्न की शालिनी फत्र्याल, मल्लिकार्जुन की पूजा पुनेठा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्थान बनाने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

=== इनसेट ===

शहीद स्मारक के लिए 50 हजार रुपए देगी पालिका

चम्पावत : जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रांगण में बन रहे शहीद स्मारक के लिए चेयरमेन प्रकाश तिवारी ने पालिका की ओर से 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया। डीएम ने बताया कि जिले के सभी 56 अमर शहीदों की याद में यह स्मारक तैयार किया जा रहा है। जिस पर अमर शहीदों का नाम अंकित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.