Move to Jagran APP

शराब के विरोध में महिलाएं पूरी रात हाईवे पर डटी रहीं

चमोली जिले के गैरसैंण में गुपचुप शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर क्षेत्र की महिलाओं ने रतजगा किया। पूरी रात बदरीनाथ हाईवे पर डटी रहीं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 11:36 AM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 05:07 AM (IST)
शराब के विरोध में महिलाएं पूरी रात हाईवे पर डटी रहीं
शराब के विरोध में महिलाएं पूरी रात हाईवे पर डटी रहीं

गैरसैंण, [जेएनएन]: शराब के विरोध में महिलाओं के तेवर बरकरार हैं। चमोली जिले के गैरसैंण में गुपचुप शराब की दुकान खोले जाने की सूचना पर क्षेत्र की महिलाओं ने रतजगा किया। पूरी रात बदरीनाथ हाईवे पर डटी रहीं। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे पर सान्द्र गांव में महिलाओं ने लाठी-डंडों के बल पर शराब की दुकान बंद कराई। चार पेटी बीयर भी उन्होंने तोड़ दी। 

loksabha election banner

इलाके में शराब की दुकान न खुलने देने के लिए महिलाओं ने मोर्चा खोला हुआ है। शनिवार शाम उन्हें सूचना मिली कि गैरसैंण नगर से लगभग एक किलोमीटर दूर बदरीनाथ हाईवे पर रातोंरात शराब की दुकान का निर्माण करने की योजना बनी है। इस पर रात आठ बजे ग्वाड़मल्ला, पटोडी, डांगीधार व ग्वाड़तल्ला की महिलाएं काफी संख्या में उक्त स्थल पर एकत्र हुई और नारेबाजी करने लगीं।

इस बीच जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारी एस परमार और थानाध्यक्ष आरएस नेगी को मौके पर भेजा। महिलाओं का कहना था कि व्यापारी यहां पर दुकान का निर्माण कराने का प्रयास कर रहा है, वह ऐसा नहीं होने देंगी। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वस्त किया कि ऐसा कुछ नहीं हैं। अगर ऐसा हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। 

मानमनोव्वल के बाद भी आंदोलकारी महिलाएं वहां से हटने को तैयार नहीं हुर्ई। उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। रविवार सुबह 6 बजे तक महिलाएं राजमार्ग पर ही डटी रहीं। इनमें पूर्व प्रमुख जानकी रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष मकना देवी, सावित्री देवी, गौरी देवी, लक्ष्मी देवी, शांती देवी, बलवीर सिंह, पुष्कर सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। 

उधर, रुद्रप्रयाग जिले के सान्द्र गांव की महिलाएं दोपहर प्रधान कमला देवी के नेतृत्व में लाठी डंडे लेकर शराब की दुकान पर पहुंचीं। उन्होंने वहां रखी शराब और बीयर बाहर निकलवा दी, इनमें से चार पेटी तोड़ डाली। महिलाएं का कहना था कि गांव के आसपास शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में प्रधान कमला देवी, सुशीला, अनिता देवी, सीमा, कमलेश्वरी देवी आदि शामिल थीं।

चमोली जिले के कर्णप्रयाग में नगर पालिका की पार्किंग सुरक्षा दीवार पर अंग्रेजी शराब की दुकान बनाने का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को महिलाओं ने शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध के दौरान बनी सीढिय़ों को तोड़ दिया था।

शराब की भटि्टयां तोड़ीं

पुरोला: मोरी के आराकोट क्षेत्र के  मोरी के बंगाण क्षेत्र महिला मंगल दल अध्यक्ष कांता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने टिकोची सेब बागिचों में धावा बोल कर आधा दर्जन शराब की भट्टियां तोड़कर सैकड़ों लीटर लहन, शराब को नष्ट किया।

धरना दिया 

 नई टिहरी: रविवार से मैराफ, छोलगांव, स्वाती, मंथल, नंदगांव, मठियाली आदि गांवों की महिलाओं ने पीपलडाली में शराब की दुकान के विरोध में धरना शुरू कर दिया है। धरना देने वालों में सोहन सिंह राणा, प्रधान कमला खरोला, हुमा देवी, मकानी देवी, रेखा देवी, कांत देवी, भरोशी देवी, रूशना देवी आदि शामिल थे। 

आंदोलन जारी

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में शराब दुकान के विरोध में चल रहा आंदोलन रविवार को 15 वें दिन भी गौतीर्थाश्रम परिसर के समीप जारी रहा। धरना स्थल पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि इसी मुद्दे को लेकर 25 अप्रैल मंगलवार को मुख्यमंत्री से मिलने आंदोलनकारियों का एक शिष्टमंडल बुघाणी जाएगा। इससे पूर्व गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सोमवार को जिलाधिकारी पौड़ी से भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: शराब की दुकान के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: महिलाओं ने शराब की दुकान में की तोड़फोड़, लगाई आग

यह भी पढ़ें: शराब की दुकान बंद कराकर महिलाओं ने लोगों पिलाई छाछ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.