Move to Jagran APP

एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के छात्रसंघ चुनाव के कड़े मुकाबले में एबीवीपी के अक्षय बने अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में मंगलवार को कड़े सुरक्षा बंदोब

By Edited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 10:36 PM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 10:36 PM (IST)
एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के छात्रसंघ चुनाव के कड़े मुकाबले में एबीवीपी के अक्षय बने अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में मंगलवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच छात्रसंघ चुनाव निपटा। जिसमें कड़े मुकाबलों के साथ अक्षय सुयाल अध्यक्ष, हीरा सिंह उपाध्यक्ष, मंजीत रावत सचिव, स्वर्णिमा गंगोला छात्रा उपाध्यक्ष, प्रशांत कुमार कोषाध्यक्ष व दीपक सिंह बिष्ट विवि प्रतिनिधि निर्वाचित हुए, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ।

loksabha election banner

निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह 10 बजे से नौ बूथों पर वोट पड़ने शुरू हुए और ये क्रम अपराह्न 2 बजे चला। ढाई बजे बाद मतगणना शुरू हुई और देर शाम परिणामों की घोषणा हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. दया पंत द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी अक्षय सुयाल ने 148 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के पवन सिंह मेहरा को मात दी। अध्यक्ष पद पर अक्षय सुयाल को 1254 वोट, पवन सिंह मेहरा को 1106 वोट, देवेंद्र सिंह धामी को 519 वोट व किशोर थापा को 199 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 1535 मत लेकर हीरा सिंह विजयी रहे। इस पद के उम्मीदवार हीरा सिंह को 1535 वोट व उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक रावत को 1466 वोट मिले। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर स्वर्णिमा गंगोला ने अपने प्रतिद्वंदी कमला दानू को हराया। इसमें स्वर्णिमा गंगोला को 1762 वोट व कमला दानू को 1139 वोट मिले। सचिव पद पर मंजीत रावत ने गोपाल मोहन को 627 मतों के अंतर से हराया। इस पद के प्रत्याशी मंजीत रावत को 1578 वोट, गोपाल मोहन भट्ट को 951 वोट व माला जीना को 537 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पर प्रशांत कुमार ने विजय प्राप्त की। कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रशांत कुमार को 1686 मत व हिमांशु मिश्रा को 1362 मत मिले। विवि प्रतिनिधि पद पर दीपक सिंह बिष्ट विजयी रहे। इस पद पर दीपक सिंह बिष्ट को 1510 वोट, राकेश चंद्र सिंह को 809 वोट व सुभाष जोशी को 590 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर राकेश सिंह भंडारी निर्विरोध चुने गए।

इनके अलावा अकेले प्रत्याशी होने पर संयुक्त सचिव, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा व दृश्यकला संकाय प्रतिनिधियों के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। आस्था संपादक व कला संकाय प्रतिनिधि को कोई नामांकन नहीं था। वर्तमान में कैम्पस की कुल छात्र संख्या लगभग 6200 है। इनमें से करीब 50 प्रतिशत वोटरों ने मत डाला। गिनती के दौरान अध्यक्ष पद पर 14 मत, उपाध्यक्ष में 17, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर 34, सचिव पद पर 16, कोषाध्यक्ष पद पर 15 व विवि प्रतिनिधि पद पर 24 मत अवैध घोषित हुए। चुनाव प्रक्रिया परिसर निदेशक प्रो.आरएस पथनी, कुलानुशासक प्रो. पीडी भट्ट व चुनाव अधिकारी प्रो. दया पंत की देखरेख में निपटी। अंत में चुनाव अधिकारी देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किए और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। परिसर निदेशक प्रो. पथनी ने चुनाव निपटाने में सहयोग के लिए जिला व पुलिस प्रशासन समेत सभी का आभार जताया। छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षय सुयाल ने भी सभी का आभार जताया। उन्होंने छात्रहितों के लिए काम करने की बात कही।

नवगठित छात्रसंघ कार्यकारिणी

अध्यक्ष - अक्षय सुयाल

उपाध्यक्ष - हीरा सिंह

छात्रा उपाध्यक्ष - स्वर्णिमा गंगोला

सचिव - मंजीत रावत

कोषाध्यक्ष - प्रशांत कुमार

विवि प्रतिनिधि -दीपक सिंह बिष्ट

निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी

संयुक्त सचिव - राकेश सिंह भंडारी

मुख्य सांस्कृतिक संयोजक - भावना पांडे

वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि - गिरीश चंद्र

विज्ञान संकाय प्रतिनिधि - तारा दत्त कांडपाल

दृश्यकला संकाय प्रतिनिधि - रुचि मर्तोलिया

शिक्षा संकाय प्रतिनिधि - चंद्र प्रकाश सिंह

सख्त सुरक्षा घेरे में रहा कैंपस

अल्मोड़ा: यहां छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की ओर से एसडीएम विवेक राय व तहसीलदार प्रयाग दत्त सनवाल समेत सीओ अल्मोड़ा आरएस टोलिया, सीओ रानीखेत कमल राम आर्या, कोतवाल उत्तम सिंह समेत कई थानों के एसओ, एक प्लाटून पीएसी व सौ से अधिक पुलिस कर्मी कैंपस में सुबह से शाम तक डेरा डाले रहे। बिना परिचय पत्र प्रवेश नहीं करने दिया गया और गेट पर गहन चेकिंग हुई। इधर चुनाव प्रक्रिया निपटाने में कैंपस के प्रो. एनएस भंडारी, प्रो. जीसी साह, प्रो. भीमा मनराल, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. नवीन भट्ट, प्रो. एनडी कांडपाल, लियाकत अली, प्रो. इला साह, डॉ. रेनू प्रकाश, प्रो. प्रवीण बिष्ट, प्रो. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. सबीहा नाज, प्रो. मधु नयाल, प्रो. एमएस गुफरान, डॉ. एके नवीन, मनीष तिवारी, प्रो. निर्मला पंत समेत कई प्राध्यापक व कर्मचारी जुटे रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.