Move to Jagran APP

चहुंओर जमीं तरबतर, फिर भी पानी-पानी

By Edited By: Published: Sun, 20 Jul 2014 10:03 PM (IST)Updated: Sun, 20 Jul 2014 10:03 PM (IST)
चहुंओर जमीं तरबतर, फिर भी पानी-पानी

::::::पेयजल संकट:::::

loksabha election banner

= अल्मोड़ा में टला नहीं 4 दिनों से गहराया संकट

= वर्षा जल को एकत्र कर काम चलाना मजबूरी

= कोसी के बहाव से सिल्ट जमा, पंप ठप

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: जहां एक ओर लगातार बारिश से जमीं तरबतर है, वहीं दूसरी तरफ नगरवासी पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। बारिश से जल संस्थान की पंपिंग पेयजल योजना की सेहत ठीक नहीं होने से ये हालात पैदा हुए हैं। रविवार को चौथे रोज भी व्यवस्था चौकस नहीं हो पाई। कोसी नदी में भारी सिल्ट आने से जल संस्थान बदइंतजामी के कारण असहाय सा बना है।

दरअसल, अल्मोड़ा नगर की पेयजलापूर्ति कोसी नदी से बनी पंपिंग पेयजल योजना पर निर्भर है। करीब पखवाड़े भर पहले हुई एक बारिश से योजना से सप्लाई गड़बड़ा गई है। तब से लगातार पेयजलापूर्ति गड़बड़ है। पखवाड़े भर पहले हुई बारिश से कोसी नदी में हल्का बहाव तेज हुआ, तो पानी में काफी मिट्टी व अन्य गंदगी बहकर आई। इससे गाद (सिल्ट) पंपों में भर गई और फिल्टर प्लांटों में मिट्टी की परत जम गई। जिससे न तो पंप सही ढंग से काम कर पाए और न ही फिल्टर प्लांट। इसी कारण पिछले अपर्याप्त पेयजलापूर्ति हुई और वह भी पेयजल के नाम पर गंदा पानी घरों तक पहुंचा। जल संस्थान के प्रयासों के बाद करीब सप्ताहभर बाद इस समस्या से राहत मिली, तो इधर फिर भारी बारिश ने मुश्किल खड़ी कर दी है।

गत 17 जुलाई से बारिश का क्रम शुरू होते ही कोसी नदी में पानी बढ़ा, जिसमें अभी काफी तेज बहाव है। जिससे बड़ी मात्रा में सिल्ट भरने से पेयजल योजना के पंप व फिल्टर प्लांट काम नहीं कर रहे हैं। पेयजल आपूर्ति गड़बड़ा गई है। नगर के बाजार क्षेत्र समेत नरसिंहबाड़ी, जोशी खोला, तिलकपुर, तल्ला खोल्टा, राजपुर, छावनी परिषद क्षेत्र, रानीधारा समेत कई मोहल्लों में पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ये हालात करीब चार रोज से बने हैं। जिससे पेयजल उपभोक्ता परेशान हैं और यत्र-तत्र नौलों व जल स्रोतों से पानी का जुगाड़ कर काम चला रहे हैं। जहां जल स्रोत नहीं हैं, वहां वर्षा जल को एकत्र कर उसका इस्तेमाल करना मजबूरी बनी है। ऐसे में दूषित जल पीने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बनी है। इधर जिन मोहल्लों में उपलब्धता के अनुसार अपर्याप्त पेयजलापूर्ति हो रही है, वहां असमान वितरण की शिकायतें हैं। नगर के नरसिंहबाड़ी मोहल्ले की शिकायत है कि चौकीदार की मनमानी से कुछ जगह लगातार पानी आ रहा है, तो कुछ जगहों एक सप्ताह से पानी नहीं आया। इससे आक्रोश पनप रहा है।

:::::::::इनसेट:::::::::

कोसी नदी का जल स्तर बारिश से काफी बढ़ा है। जिसमें मिट्टी व पत्थर काफी मात्रा में बहकर आ रहे हैं। इससे सिल्ट जमा होने से पंप काम नहीं कर पा रहे हैं। लगातार सिल्ट हटाकर पंप चलाने का काम चल रहा है। फिर भी पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास चल रहा है।

:::नंदकिशोर, ईई, जल संस्थान अल्मोड़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.