Move to Jagran APP

लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया

वाराणसी : लोग जुड़ते गए, कारवां बनता गया। कुछ इसी तर्ज पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ी संख्या में ल

By Edited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 02:10 AM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 02:10 AM (IST)
लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया

वाराणसी : लोग जुड़ते गए, कारवां बनता गया। कुछ इसी तर्ज पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आए हैं। मदद के लिए बढ़े हाथों की संख्या देखते-देखते बढ़ती गई। गुरुवार को विभिन्न राजनीति दलों व संस्थाओं ने सहयोग में अपने कदम बढ़ाए।

loksabha election banner

भारत विकास परिषद वाराणसी सिटी द्वारा गुरुवार को बाढ़ ग्रस्त सीरगोवर्धन में पीड़ितों को भोजन सामग्री दी गई। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुदीप टंडन के नेतृत्व में सदस्य नाव से बाढ़ में फंसे लोगों के घर तक गए और तकरीबन 400 खाने के पैकेट, 1600 पानी की थैलियां वितरित की गई। इसके साथ ही विश्व सुंदरी पुल के आसपास के क्षेत्र में 150 खाने के पैकेट बांटे। इस मौके पर विशाल त्रिवेदी, पवन अग्रवाल, प्रतीक गनेरीवाला, विवेक मेहरोत्रा, पवन सिंह, आनंद आदि उपस्थित थे।

इसी क्रम में इमलाक कालोनी नदेसर की महिलाओं, हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रों, दी इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब, राजस्थान ब्राम्हण मंडल काशी, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, गायत्री परिवार ट्रस्ट, स्वदेशी सेवा सोसाइटी, लोक चेतना, अतुल्य भारत, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, यूपी यूथ कांग्रेस, जनता दल युनाइटेड, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, जिला काग्रेस सेवा दल के साथ अन्य ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

बसपा की ओर से रमना, सुजादास, नरोत्तमपुर, टिकरी, रोहनिया आदि इलाकों के गांवों में मदद दी गई। इस दौरान जिला महासचिव सुरेश राव, सुभाष चंद साहनी, राधे प्रसाद, राजबाबू दरोगा आदि पदाधिकारी मौजूद थे। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लवकुश सिंह व महामंत्री ओपी शुक्ला के नेतृत्व में हुकुलगंज इलाके में बाढ़ में फंसे पांच सौ लोगों को राहत सामग्री दी गई। अखिल भारतीय सवर्ण महासभा की ओर से छितौनी, लूठा, भगतुआ, मुस्तफाबाद गांव में कौशल मिश्र, रोहित, विवेक सिंह आदि ने खान-पान की वस्तुएं वितरित की।

वाराणसी नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन को एक हजार पैक पानी का पाउच, पांच पेटी बिस्कुट, 100 पैकेट ब्रेड नायब तहसीलदार को दिया गया। पचास पेटी पानी की बोतल एडीएम को दिया गया। कोनिया स्थित एक राहत कैंप में 60 पैकेट भोजन सामग्री बांटा गया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, जयदीप सिंह, राधेश्याम, उत्कर्ष सिंह आदि उपस्थित थे।

वाराणसी व्यापार मंडल की ओर से हुकुलगंज, चौकाघाट, सारंग तलाब, भगवानाला आदि इलाकों में पांच हजार पैकेट बांटे। इस दौरान अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री प्रमोद अग्रहरि, संजय गुप्ता, जय निहलानी, दीप्तिमान देव गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित थे। बंगीय समाज की बंगाली टोला इंटर कालेज, पांडेय हवेली में हुई बैठक के बारे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कांति चक्रवर्ती ने कहा कि निर्णय लिया गया है कि सामनेघाट, रमना, मारुति नगर, टिकरी, सिर आदि इलाकों में सहायता दी जाएगी। उप्र सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के संरक्षक रामजी वर्मा के नेतृत्व में शैलपुत्री, नक्खीघाट, शक्कर तालाब, पुराना पुल क्षेत्र में सहायता प्रदान की।

उप्र स्वर्णकार संघ की जिला इकाई ने सत्यनारायण सेठ और कमल कुमार सिंह की देखरेख में शैलपुत्री, नक्खीघाट, सिधवा घाट आदि क्षेत्रों में राहत सामग्री दी गई। विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज की ओर से नगवां, गंगोत्री नगर, योग नगर आदि क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी गई। जिला प्रशासन को नाव दी गई। स्वास्थ्य शिविर भी लगाया। इसमें संस्था के अजय कुमार सिंह, एसपी सिंह, कैनथ चत्री, डा. पीपी सिंह आदि ने सहयोग दिया। हरिश्चंद्र पीजी कालेज छात्र संघ द्वारा कोनिया में राहत सामग्री बांटी। कृष्णा यादव के नेतृत्व में वितरण हुआ। गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा कोनिया में शिविर लगाया गया।

एकता कमेटी द्वारा अमनपुरी कालोनी में आफताब नदीम के साथ आसिफ जावेद, मास्टर अशफाक, लालमन आदि ने सामग्री बंटी। बसपा के रिजवान अहमद के साथ रमेश भारती, नदीम खां, रियाज अंसारी, अशोक पटेल आदि ने मारुति नगर, अस्सी आदि इलाके में राहत सामग्री बांटी। काशी विद्यापीठ ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष कमलेश पाल के अगुवाई में रमना, टिकरी, छित्तूपुर, सीर नरोत्तमपुर इलाके में राहत सामग्री बांटी। इसमें डा. देवाशीष, अमित पटेल, गोपाल यादव, गुड्डू, सियाराम यादव आदि शामिल थे। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह राजवीर ने काशीपुरम कालोनी, मारुति नगर, तारानगर, छित्तूपुर आदि क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी। शिवपुर विधायक उदयलाल मौर्या रसूलगढ़, चमीरया बस्ती, सलारपुर, मुस्तफाबाद रेती का दौरा किया और राहत सामग्री बांटी। उन्होंने जिला प्रशासन पर बदइंतजामी का आरोप लगाया। विधायक के साथ राजेंद्र सिंह, मनोज, अमरनाथ, मोहन लाल, अजय कुमार आदि शामिल थे।

भाजपा काशी क्षेत्र की निगरानी टीम ने भगवानपुर राहत सामग्री बांटी। ग्राम प्रधान बिल्ली यादव, पीयूष वर्धन सिंह, अमित गुप्ता आदि शामिल थे। श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्य बाबा गुरुपद संभव राम के निर्देशन में श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव के स्वयंसेवकों द्वारा पड़ाव में राहत कार्य किया गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, सौरभ जायसवाल आदि ने भी राहत सामग्री बांटी। भाजपा के दयाशंकर मिश्र दयालु ने भी कोनिया में बांटी राहत सामग्री। भाजयुमो के नीरज जायसवाल ने ढेलवरिया में राहत सामग्री बांटी। भाजपा काशी क्षेत्र के रणवीर सिंह, रवींद्र आदि ने नगवां में राहत सामग्री बांटी। संकट मोचन फाउंडेशन के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने विभिन्न इलाकों में राहत सामग्री बांटी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.