Move to Jagran APP

बेकाबू सूमो ने दर्जन भर लोगों को रौंदा

वाराणसी : सिगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा सूमो ने रविवार की दोपहर बाद इंग्लिशिया लाइन तक हिट एं

By Edited By: Published: Mon, 27 Jul 2015 01:53 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2015 01:53 AM (IST)
बेकाबू सूमो ने दर्जन भर लोगों को रौंदा

वाराणसी : सिगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा सूमो ने रविवार की दोपहर बाद इंग्लिशिया लाइन तक हिट एंड रन अंदाज में दर्जन भर लोगों को रौंद दिया। गाड़ी इतनी बेकाबू थी कि लेन बदलकर डिवाइडर व गैंगवे को तोड़ते हुए एक दुकान से टकराने के बाद रुक गई। लोगों ने नशे में धुत चालक को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ इलाज कराकर चले गए।

loksabha election banner

----------

पीछे से टक्कर मारते हुए आया

दोपहर बाद लगभग चार बजे लंका से आंध्रप्रदेश के यात्रियों को बैठाकर सैय्यदराजा (चंदौली) थानातर्गत नेवादा भठिया निवासी सूमो चालक काशीनाथ केशरी सारनाथ के लिए निकला था। चालक सूमो तेज रफ्तार में भगा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सूमो पीछे से कई लोगों को टक्कर मारते हुए कैंट की ओर बढ़ रही थी। इंग्लिशिया लाइन क्रास करते ही आगे बढ़ने पर चालक को वहां लगे बैरियर दिखे और उसने रास्ता बंद होने की बात सोचते हुए गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और बेकाबू गाड़ी सामने मौजूद दो रिक्शे, दो बाइक समेत कई लोगों को रौंदते हुए डिवाइडर तोड़ने के बाद दूसरे लेन में जा पहुंची और ऑटो के लिए लगाये गए गैंगवे को तोड़ते हुए दुकान के बाहर रुक गई।

----------

मचा कोहराम

सूमो के अचानक बेकाबू होने से कोहराम मच गया। सूमो रुकी तो उसके यात्री तो उतर गए लेकिन चालक बाहर आने को तैयार नहीं था। चालक को पकड़ने के लिए जब लोग आगे बढ़े तो उसने गाड़ी में रखा डंडा निकालकर लोगों पर हमला कर दिया। लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को काबू में लिया और बाहर निकालने के बाद पीटकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई से घायल ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सूमो की टक्कर से दो रिक्शे व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने घायल लोगों को अस्पतालों में भेजा।

-----------

कई हुए घायल, कुछ गंभीर

फिल्मी अंदाज में बेकाबू गाड़ी से दर्जन भर राहगीर अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घायलों में सोनिया निवासी रिक्शाचालक रघुवंशी (32), बड़ी बाजार का मुमताज (60), सीर गोवर्धन लंका निवासी मनमोहन यादव, चौक दालमंडी के शमशुलजमा (72) और बेटा कमरूलजमा, प्रवेश जायसवाल, प्रीति जायसवाल व बेटी चार वर्षीय नेहा जायसवाल के अलावा राजू सोनकर, जगन्नाथ सिंह और रिक्शे पर बैठे लल्लापुरा के पति पत्‍‌नी समेत दो बच्चे भी घायल हैं। इनमे से मनमोहन, रिक्शाचालक रधुवंशी को बीएचयू के लिए रेफर किया गया है। जबकि मुमताज का इलाज मंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। कुछ साइकिल सवार मामूली चोट लगने के कारण अपने गंतव्य की ओर चले गए।

-------------

वसूली का आरोप, चक्काजाम

घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए लहरतारा-कैंट मार्ग पर बैरियर गिराने के बाद चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस ने चौराहे पर बैरियर लगाकर रास्ता वनवे तो कर दिया है लेकिन इंग्लिशिया लाइन चौराहे पर तैनात पुलिस वाले पैसे लेकर बड़े वाहन इस ओर भेज देते हैं जिसके कारण अक्सर हादसे होते हैं। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसओ सिगरा ने लोगों को समझाकर मामला शांत किया।

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.