Move to Jagran APP

तिरंगे संग लहराई देश की आन-बान और शान

वाराणसी : छांछठवें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को जिले में तिरंगा शान से लहराया और इसके संग-संग लहराई देश

By Edited By: Published: Wed, 28 Jan 2015 01:56 AM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 01:56 AM (IST)
तिरंगे संग लहराई देश की आन-बान और शान

वाराणसी : छांछठवें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को जिले में तिरंगा शान से लहराया और इसके संग-संग लहराई देश की आन-बान और शान। जगह-जगह, चौराहा-तिराहा सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों विश्वविद्यालयों, कालेजों, स्कूलों में सुबह से ही राष्ट्रभक्ति गीतों की गूंज एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने का संदेश देती रही, देशभक्तों की शहादत की अलख जगाती रही। तिरंगे को सलामी दी गई। सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच अपने गणतंत्र को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया गया। पौधरोपण हुए।

loksabha election banner

प्रशासन : मंडलीय कार्यालय पर कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। कहा कि देश की आजादी देशभक्तों के बलिदान से मिला है। इसे अक्षुण्ण रखने की जिम्मेदारी सभी की है। कलेक्ट्रेट में मुख्य राजस्व अधिकारी केके सिंह ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत किया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने जीजीआईसी से राजकीय क्वींस कालेज तक प्रभातफेरी निकाली। नगर निगम की ओर से अभियान चलाया गया। मैदागिन स्थित टाउनहाल में सास्कृतिक आयोजन हुए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया। 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में उप सेनानायक कैलाश सिंह ने ध्वाजारोहण किया। मुख्य आरक्षी मैनेजर सिंह व आरक्षी अनिल कुमार पांडेय को सम्मानित किया। 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में सेनानायक योगेश्वर सिंह ने झंडा फहराया। वन विभाग कार्यालय में डीएफओ मनोज कुमार, पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ध्वजारोहण किया। दीवानी कचहरी के मुख्य भवन पर जिला जज प्रेम प्रकाश तिवारी ने झंडारोहण किया। सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन पर चंद्रमा प्रसाद सिंह व बनारस बार एसोसिएशन भवन पर अध्यक्ष शंभुशरण चौरसिया ने झंडा फहराया। डीरेका में महाप्रबंधक एके हरित झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। डीआरएम कार्यालय में अजय विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया। लहरतारा स्थित खेल मैदान में परेड की सलामी ली। केंद्रीय कारागार व जिला जेल में भी झंडारोहण किया गया। केंद्रीय कारागार जेल अधीक्षक संजीव त्रिपाठी व जिला जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने झंडा फहराया।

विश्वविद्यालय-महाविद्यालय

काशी ¨हदू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। सुसंस्कृत समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया। एनसीसी कैडटों ने मार्च पास्ट किया। गैर शिक्षण कर्मचारी बीरेंद्र कुमार सिंह, हंसनाथ यादव, शिवधनी, सहतू राम सहित विद्यार्थियों पार्थ जेठवानी, धीरज कुमार पांडेय, ऋषि पल्लव राय, सौरभ कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। डा. ज्ञानेश चंद्र पांडेय ने वंदेमातरम की प्रस्तुति की। आइआइटी में निदेशक प्रो. राजीव संगल ने झंडा फहराया और कर्मचारी बृजेश चतुर्वेदी व उमेश पटेल के सम्मानित किया। ख्यात शहनाई वादक प. महेंद्र प्रसन्ना ने लंका स्थित मालवीय प्रतिमा के समक्ष शहनाई वादन किया। प. केदार नाथ मिश्र, मालचंद्र, सत्यनारायण, गुंज्जू एवं गणेश आदि ने संगत की। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति डा. पृथ्वीश नाग ने ध्वजारोहण किया। कैडट्स ने सलामी दी। संपूर्णानंद संस्कृत विवि में भी कुलपति डा. पृथ्वीश नाग ने झंडा फहराया। राजकीय महिला महाविद्यालय (डीरेका) में प्राचार्य डा. झूरी, हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ध्वजारोहण हुआ और विद्यार्थियों ने सफाई अभियान भी चलाया। सारनाथ स्थित महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विद्यालय समूह ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विवि के कुलपति प्रो. एलएन शास्त्री ने झंडा फहराया। जामिया सलफिया रेवड़ी तालाब के सचिव मौलाना अब्दुल्ला सऊद ने ध्वजारोहण किया।

इंटर कालेज : शहर के तमाम इंटर कालेजों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। तुलसी विद्या निकेतन, मां विंध्यवासिनी महिला संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती कन्या इंटर कालेज, सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, सेंट्रल ¨हदू ब्वायज स्कूल, कटिंग मेमोरियल इंटरमीटिएड कालेज, बंगाली टोला इंटर कालेज, विकास इंटर कालेज आदि में धूम रही।

--------------

स्कूल : इंटरनेशनल ¨हदू स्कूल, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, सेंट जांस मढ़ौली व डीरेका, खत्रानी देवी बालिका विद्यालय, ¨हद कान्वेंट स्कूल, क्राइस्ट स्कूल, देवा इंटीग्रेटेड सेंटर, संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी, श्रीमती जाड़िया देवी वेद शिक्षा मंदिर, जामिया अरबिया मतलउल उलूम, मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम, मदरसा मजीदिया, मदरसा मजहरूल उलूम, बाल विद्या निकेतन, सनबीम वरुणा में शान से तिरंगा फहराया गया।

-----------

राजनीतिक दल : भाजपा के क्षेत्रीय कायार्लय पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने तो प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने झंडा फहराया। भाजपा संवाद सेल के तत्वावधान में महानगर प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने लोहता में तिरंगा आदि का वितरण किया। सपा जिलाध्यक्ष सतीश फौजी ने पार्टी के वरुणापुल स्थित कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया। युवा कांग्रेस की शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष विपिन मेहता ने ध्वजारोहण किया।

संस्थाएं व क्लब : सहयोग फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण जागरुकता रैली लंका से निकाली गई। द काशी आर्टिस्ट्स की ओर से बंदेमातरम का आयोजन किया गया जिसका संयोजन सौरभ मिश्र ने किया। संस्कार भारती काशी महानगर, उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सेनानी उत्तराधिकारी एसोसिएशन (संगठन), युवा छात्र सवर्ण सेवा महासभा, उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति बेसिक शिक्षण कल्याण एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, जीवन ज्योति विकलांग कल्याण समाज सेवा समिति, आश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट, श्रीमती कृष्णा प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं आयुर्वेद संस्थान, लक्ष्मी हास्पिटल, सफाई संकल्प समिति, कुशवाहा संघ उ.प्र., जनता हिताय समिति, ¨हदू सेवा सदन चिकित्सालय, टीपू सुल्तान क्लब, सुल्तान क्लब, मुस्लिम मुसाफिर खाना दालमंडी, रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल, रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ, केंद्रीय देव दीपावली महासमिति, तेलियाबाग व्यापार समिति, विनायका क्षेत्र विकास एवं शांति समिति, बैंक ऑफ इंडिया की ओर से धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। बहू बेटी संस्था की ओर से पुष्पा सिटी प्राइड स्कूल में कापी, पेंसिल आदि का वितरण किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी समारोह

अंचल : ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। चोलापुर क्षेत्र में आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, आदर्श जनता माध्यमिक विद्यालय, जेएस आइटीआइ, उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, एचएस एकेडमी, मालवीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (चमरहां) में धूम रही। समाजसेवी दयाशंकर सिंह की ओर से गरीबों में 500 कंबल का वितरण किया गया। मिर्जामुराद क्षेत्र में काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, किसान इंटर कालेज, वीबीएस मेमोरियल आइटीआइ, एसएनएस नेशलन स्कूल, जेएसएस चिल्ड्रेन एकेडमी, जीवा इंटरनेशनल स्कूल, अर्जुन प्रसाद इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, सरदार वल्लभ भाई पटेल आइटीआइ, कृषि विज्ञान केंद्र में ध्वजारोहण हुआ। सेवापुरी क्षेत्र में कालिकाधाम पीजी कालेज, महिला डिग्री कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, कस्तूरबा महिला विद्यापीठ, डा. चंद्रमा प्रसाद महिला महाविद्यालय, अनारकली महिला इंटर कालेज, नेताजी इंटर कालेज, सेवाभारती इंटर कालेज, चित्रगुप्त विकलांग विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। चौबेपुर क्षेत्र में एसओएस हरमन्न माइनर स्कूल, आश्रम कन्या इंटर कालेज, सहित अन्य स्कूलों व संस्थाओं में ध्वजारोहण हुआ। हरहुआ क्षेत्र में बीआर पब्लिक स्कूल, श्रीमती राजेश्वरी बालिका इंटर कालेज, मां रामप्यारी मेमोरियल बालिका विद्यालय, जेआर कान्वेंट, सारस्वत कान्वेंट, जीएस पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा। चिरईगांव क्षेत्र में कच्चा बाबा इंटर कालेज, खडेश्वरी बाबा इंटर कालेज, बरियासनपुर इंटर कालेज, विद्या विहार इंटर कालेज सहित अन्य संस्थाओं ने तिरंगा फहराया गया। पिंडरा क्षेत्र में संत नारायण पब्लिक स्कूल, बीवीएम इंग्लिश स्कूल, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सीबी एजुकेशल एकेडमी, दयाल बाल निकेतन, रामकरन मेमोरियल सेवा संस्था, प्रेमबहादुर सिंह इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, श्रीअमरनाथ डिग्री कालेज, गुलाबी कुंवरि महिला डिग्री कालेज, पूर्व मा व प्रा. विद्यालयों में तिरंगा लहराया।

-----------

लावारिस लोगों को दावत

अस्पताल व सड़क पर पड़े लावारिस लोगों की सेवा करने वाले युवक अमन यादव ने जनसहयोग से गणतंत्र दिवस के मौके पर लावारिस लोगों के लिए भोज का आयोजन किया। मंडलीय अस्पताल में भर्ती व दारानगर, महामृत्युंजय महादेव मंदिर, भैरोनाथ आदि स्थानों पर लावारिस लोगों को दावत दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.