Move to Jagran APP

टीईटी में 'पास' हुआ प्रशासन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए हुई शिक्षक पात्रता परीक्ष्

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Oct 2017 03:01 AM (IST)Updated: Mon, 16 Oct 2017 03:01 AM (IST)
टीईटी में 'पास' हुआ प्रशासन
टीईटी में 'पास' हुआ प्रशासन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) जिले में सात केंद्रों पर आयोजित हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त बंदिशों के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक हुई।

loksabha election banner

यूपी-टीईटी के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 5040 अभ्यर्थी पंजीकृत थे उनमें से 4214 शामिल हुए। दूसरी पाली के उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 4911 परीक्षार्थियों में 4242 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने बैठे थे। 669 परीक्षार्थी गैर हाजिर थे। परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले प्रश्न पत्र सहित ओएमआर सीटों के बंडल केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की निगरानी में पहुंचे थे। हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए 2-2 पर्यवेक्षक लगाए गए जबकि, पांच सचल दस्तों ने औचक मुआयना किया। नामित मजिस्ट्रेट, सीओ और थानाध्यक्ष को एक-एक परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी प्रशासन ने सौंपी थी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की ओर से स्पष्ट किया गया था कि परीक्षा को नकल विहीन कराया जाना है। शांति बनाने के लिए पुलिस का कड़ा पहरा मिले निर्देशों के तहत था। परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस का पहरा सुबह आठ बजे से ही लग गया था। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ पहचान सहित मूल प्रमाण पत्रों की जांच की गई। परीक्षा समाप्त होने तक पुलिस ने किसी को केंद्र के आसपास फटकने नहीं दिया।

परीक्षा केंद्र में उपस्थिति

प्रथम पाली में जीजीआइसी मोतीनगर में 800 में 667, जीआइसी चमरौली में 700 में 586, जीजीआइसी अचलगंज में 500 में 421, राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा में 500 में 410, जीआईसी सिविल लाइन्स में 500 में 409, डीएसएन डिग्री कालेज में 1500 में 1255, अटल बिहारी इंटर कालेज में 540 में 466 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल थे। दूसरी पाली में उक्त परीक्षा केंद्रों के क्रम में 800 में 682, 700 में 603, 500 में 427, 500 में 457, 500 में 412, 1500 में 1298, 411 में 363 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.