Move to Jagran APP

वोट प्रतिशत बढ़ाने को युवाओं ने लगाई दौड़

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 07:00 PM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 07:00 PM (IST)
वोट प्रतिशत बढ़ाने को युवाओं ने लगाई दौड़

उन्नाव, जागरण संवाददाता: अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। जन जागरुकता के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। महिला चौपालों के बाद अब युवा चौपालों का शुभारंभ किया गया है। बुधवार को 'वोट फार रन' के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। युवाओं ने दौड़ लगा मतदान करने का संदेश दिया। 6 स्थानों से शुरू हुई 'वोट फार रन' मैराथन दौड़ का समापन निराला प्रेक्षागृह में आकर हुआ। मैराथन दौड़ में ब्रांड एंबेसडरों आदि ने भाग लिया। समापन पर युवा चौपाल की गई। जिसका संयोजन नेहरू युवा केंद्र ने किया।

loksabha election banner

शुक्लागंज, सोहरामऊ, बांगरमऊ, मोहान, पुरवा आदि से शुरू हुई दौड़ में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समापन पर निराला प्रेक्षागृह में आयोजित युवा चौपाल में उन्नाव लोकसभा सामान्य निर्वाचन के प्रेक्षक जी. विजय भास्कर व उन्नाव विधानसभा उपचुनाव के प्रेक्षक रमाशंकर प्रसाद दफ्तुआर व जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद तथा स्वीप प्रभारी सीडीओ श्रीमती नेहा शर्मा ने अपने युवाओं से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा।

प्रेक्षक श्री भाष्कर ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी मतदाता मतदान करें युवा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।

उन्नाव विधानसभा उपनिर्वाचन के प्रेक्षक श्री दफ्तुआर ने कहा कि स्वीप के तहत जिले में जिस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं, उससे मतदाताओं में मतदान करने का हौसला बढ़ा हुआ प्रतीत होता है। युवा जोश व उमंग के साथ मतदान के लिए लोगों के प्रेरक बने। इससे सार्थक परिणाम आएंगे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद ने युवाओं में नई ऊर्जा व नए जोश का संचार किया। उन्होंने नवयुवकों व महिलाओं का आह्वान किया कि वे इतना अधिक मतदान करें व करवाएं कि सारे रिकार्ड ध्वस्त हो जाएं। दुष्यंत कुमार की लाइनों का दोहराते हुए कहा कि सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए व कहा कि युवाओं व महिलाओं में वह शक्ति छिपी है इतनी ऊर्जा है कि ठान लें तो मतदान प्रतिशत की सूरत बदल कर ही रहेगी।

स्वीप प्रभारी सीडीओ श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अधिक से अधिक मतदान कराने में करें।

लघु नाटिका का मंचन

छात्राओं ने प्रेरक लघु नाटिका प्रस्तुत कर मतदान करने का संदेश दिया। मिथिलेश लखनवी ने गीतों के माध्यम से मतदान करने की अपील की। एक दिन देश के लिए चौपाल का सफल संचालन एएलसी शमीम अख्तर ने किया। इस अवसर पर डीआईओएस ओपी गुप्त, नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक अराधना राज, उपनिदेशक सूचना त्रिलोकी राम, युवा कल्याण एवं प्रा.वि. दल अधिकारी मेधना सोनकर, पीओ डूडा अनूप बाजपेई, आबकारी अधिकारी एके वर्मा, डीसी मनरेगा अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। स्वीप प्रभारी सीडीओ श्रीमती शर्मा के पर्यवेक्षण में दौड़ का सफल आयोजन हुआ। अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप शमीम अख्तर ने सराहनीय भूमिका निभाई।

पुरवा के 20 धावकों ने पूरी की दौड़

पुरवा, संवादसूत्र: मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के धावकों में अभिषेक मिश्रा, हेमंत अवस्थी, आदर्श मिश्रा, स्मति त्रिवेदी, शिव प्रसाद आदि 20 धावकों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। बीडीओ वीके यादव एवं अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ के लिए जिला धावकों को रवाना किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.