Move to Jagran APP

झूम के लहराया तिरंगा, शहीदों की याद में गूंजे तराने

सुलतानपुर : आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर चहुंओर तिरंगा झूम के लहराया। शहीदों की याद में

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Aug 2017 09:12 PM (IST)Updated: Wed, 16 Aug 2017 09:12 PM (IST)
झूम के लहराया तिरंगा, शहीदों की याद में गूंजे तराने
झूम के लहराया तिरंगा, शहीदों की याद में गूंजे तराने

सुलतानपुर : आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर चहुंओर तिरंगा झूम के लहराया। शहीदों की याद में तराने गूंजे। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रभातफेरी निकाली गई और सरकारी व अ‌र्द्धसरकारी भवनों पर तिरंगा शान-ओ-शौकत से तिरंगा फहराया गया।

loksabha election banner

डीएम हरेंद्र वीर ¨सह ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जिला जज प्रमोद कुमार ने दीवानी न्यायालय व पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने पुलिस अपने कार्यालय व पुलिस लाइन तिा विकास भवन में सीडीओ रामयज्ञ मिश्र ने तिरंगा फहराया। जिला कांग्रेस कमेटी पर जिलाध्यक्ष केके मिश्र ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर में जिले के टॉपर छात्र प्रशांत श्रीवास्तव के पिता श्याम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज में प्रबंधक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य सावित्री देवी मिश्रा, शास्त्रीनगर के दयानंद विद्यालय में प्रयागदीन जायसवाल, एमजीएस इंटर कॉलेज में अध्यक्ष संजय ¨सह ने ध्वजारोहण किया। विवेकानंदनगर स्थित सहयोग कुंज अस्पताल में डा.रफीक ने ध्वज फहराया। सेंट जेवियर्स में डॉ.कमलपति ठाकुर, दिल्ली मांटेंसरी में प्राचार्य अमिता विद्यार्थी, यश कांवेंट सौरमऊ में निदेशक डा.वीके शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। कमला नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजूकेशन विवेकनगर में प्रधानाचार्य डॉ.एनडी ¨सह ने तिरंगा फहराया। प्रबंधक विनोद ¨सह व आशा ¨सह ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता बच्चों को बताई। लायंस क्लबयुवराज ने पर्शदीप माडल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया इस अवसर पर पूर्व विधायक अनूप संडा न बच्यों के लिए बेंच व डेस्क दिए।अध्यक्ष उन्मेष कौशल व सचिव कमलजीत मौजूद रहे।

इनसेट..: ग्रामीणांचलों में रही राष्ट्रीय पर्व की धूम

लम्भुआ संवादसूत्र के अनुसार, तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सलिल पटेल ने झंडारोहण किया। तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य आदि मौजूद रहे। बार एसोसिएशन परिसर में अध्यक्ष इंद्रसेन ¨सह ने सचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, राजमणि दूबे आदि अधिवक्ताओं की मौजूदगी में झंडा फहराया। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। डीपीएस पब्लिक स्कूल में समाजसेवी रवींद्र ¨सह की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कमलाप्रसाद ¨सह पीजी कॉलेज मथुरानगर में प्रबंधक हनुमान प्रसाद ¨सह, कोथरकलां स्थित लालजी ¨सह महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. संतोष ¨सह ने तिरंगा फहराया। बहमरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रसून मालवीय व मकसूदन में रवि मिश्र की अध्यक्षता में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गारवपुर स्थित जीत बहादुर ¨सह महाविद्यालय में भी रंगारंग कार्यक्रम हुये। कस्बे में उद्योग व्यापार मंडल के शिविर कार्यालय में नगर अध्यक्ष डॉ केपी ¨सह ने व्यापारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य रवींद्र मोहन मिश्र की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्र ने पौधरोपण किया। भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, कोतवाली देहात में कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने झंडारोहण किया। ब्लॉक, अस्पताल व बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय में भी ध्वजारोहण हुआ। यूपीएस नरायनपुर में बच्चों ने प्रधानाध्यापक रामसुमेर व मुनेंद्र मिश्र की देखरेख में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ¨हदू युवा वाहिनी भदैंया ने प्रदीप दूबे की अगुआई में तिरंगा यात्रा निकाली। हनुमानगंज में गोसाई बाबा स्वयं सहायता समूह ने झंडारोहण कर मिठाई बांटी। कुछमुछ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुनेद अहमद ने बेसिक विद्यालयों में बच्चों को मिठाइयां बांटी।

परऊपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में प्रबंधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्राचार्य कुलदीप श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। मोतिगरपुर संवादसूत्र के अनुसार, रामबरन महाविद्यालय विभारपुर में विधायक सीताराम वर्मा ने झंडारोहण किया। तहसील में उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर मिश्र, सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ.आरके कनौजिया ने झंडा फहराया। बगिया गांव चौराहे पर पतंजलि योग समिति के अरुण योगी ने ध्वजारोहण किया। कूरेभार ब्लाक पर बीडीओ अंजलि सरोज ने राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) फहराया।

सीएचसी प्रभारी डा. जय गो¨वद ने तिरंगा फहरा कर स्वास्थ्य कर्मियों को मिठाइया बांटी। -------------------- इनसेट..: बैंक ने बांटा ऋण

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डीपी गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर फरीदीपुर केएनआई कैंपस में मेगा क्रेडिट कैंप लगाया। जिसमें 185 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया।

इनसेट..: स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान

स्वतंत्रता दिवस पर अंकुरण फाउंडेशन ने प्रभात फेरी निकाली एवं शहीद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसका शुभारंभ सीएमओ डा.सीबीएन त्रिपाठी ने किया। डॉ. किरन ¨सह, सीपी ¨सह, डॉ. अमित, आदि ने 41 यूनिट रक्तदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.