Move to Jagran APP

सामाजिक और धार्मिक संगठन बने पर्यावरण मित्र

सुलतानपुर : दैनिक जागरण के अभियान के तहत बजरंगदल ने इलाहाबाद-फैजाबाद बाईपास पर पौधरोपण अभियान चल

By Edited By: Published: Sun, 24 Jul 2016 10:43 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jul 2016 10:43 PM (IST)
सामाजिक और धार्मिक संगठन बने पर्यावरण मित्र

सुलतानपुर : दैनिक

loksabha election banner

जागरण के अभियान के तहत बजरंगदल ने इलाहाबाद-फैजाबाद बाईपास पर पौधरोपण अभियान चलाया। कादीपुर व धनपतगंज ब्लाक क्षेत्र में निजी संस्थाओं ने पौध रोपण कर इसके महत्व से आम लोगों को अवगत कराया। अभियान से जुड़े

कार्यकर्ताओं ने जागरण के पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों से आगे आने का आह्वान किया।

जागरण अभियान से प्रेरित होकर इलाहाबाद-फैजाबाद बाईपास पर स्थित रेलवे क्रा¨सग के निकट बजरंगदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डेढ़ दर्जन पौधे लगवाए। दैनिक जागरण मिशन एक करोड़ पौधे का बैनर लेकर जिले को हरित क्षेत्र में तब्दील करने काआह्वान किया गया। बजरंगदल के नेता ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि पौधे मानव जीवन का पूरक होते हैं। हमारा भोजन व निवास पेड़-पौधों के ऊपर आश्रित होता है। अभियान के दौरान आम, नीम, शीशम, पीपल, बरगद, नीबू आदि के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर करतार केशव यादव, नागेंद्र ¨सह, संतोष ¨सह, राजेश्वर, अनिल मिश्रा, अवधेश दूबे, शिवाकांत, दीपक जायसवाल, शिव बहादुर हीरालाल यादव, गो¨वद अग्रहरि, नरेंद्र जायसवाल, अभिनव, अतुल, प्रशांत, दुर्गेश, पंकज गुप्ता, देवराज, डॉ.शिवजी, गणेश मौर्य, अरुण अग्रहरि, रामजस आदि मौजूद रहे।उधर, कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान व मानव उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर परिसर में नीम के पौधे लगाए गए। डॉ.सुशील कुमार ¨सह ने नीम के पौधे का महत्व बताया। कहा कि तने, सींके, पत्तियां समेत संपूर्ण नीम के अवयव गुणकारी होते हैं। इस मौके पर डॉ.शिव बहादुर तिवारी, डॉ.प्रकाश, भारत भटनागर, अभिषेक ¨सह, अमर चंद्र साहू, शेखर श्रीवास्तव, मुकेश प्रजापति समेत अन्य मौजूद रहे।

धनपतगंज संवादसूत्र के अनुसार ब्लाक में स्वामी विवेकानंद अकादमी में रविवार को छात्र-छात्राओं ने दो दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए। प्रबंधक ज्ञान पांडेय ने कहा कि जिले में बारिश कम होने के पीछे पौधों का बडे पैमाने पर कटना भी एक कारक है। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पौधरोपण से मानसूनी बादलों के ठहरने की वैज्ञानिक पद्धति

बताई। इस मौके पर संजय दूबे, रणवीर, पूजा, अंतिमा पाठक, चंद्रशेखर ¨सह आदि लोग मौजूद रहे।

फोटो का फाइलनेम 24 एसएलटी 23 है।

बल्दीराय : ब्लॉक मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा ¨सह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी केसी बाजपेई ने गोष्ठी को संबोधित कर पौधरोपण के महत्व बताए। शिव कुमार ¨सह ने कहा कि बारिश में पौधे लगाने से उनके जीवित रहने की संभावना अधिक रहती है। क्षेत्रवासियों से पौधरोपण अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.