Move to Jagran APP

प्रेरणा एप डाउनलोड में घोरावल सबसे आगे

जागरण संवाददाता सोनभद्र जनपद के शिक्षक प्रेरणा एप से जुड़ने में गुरेज कर रहे हैं। जिन शिक्षकों ने प्रेरणा एप डाउनलोड किया है वे भी सेल्फी व सूचना नहीं दे रहे हैं। शिक्षकों को जागरूक करने के लिए नए सिरे से अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 05:05 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2019 03:46 AM (IST)
प्रेरणा एप डाउनलोड में घोरावल सबसे आगे
प्रेरणा एप डाउनलोड में घोरावल सबसे आगे

अब्दुल्लाह , सोनभद्र

loksabha election banner

--------------------

जनपद के शिक्षक प्रेरणा एप से जुड़ने में गुरेज कर रहे हैं। जिन शिक्षकों ने प्रेरणा एप डाउनलोड किया है वे भी सेल्फी व सूचना नहीं दे रहे हैं। शिक्षकों को जागरूक करने के लिए नए सिरे से अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि जिले के 2458 स्कूलों में तैनात 7295 शिक्षकों के सापेक्ष महज 1012 शिक्षक प्रेरणा एप डाउनलोड तो किए हैं लेकिन, सूचना नहीं देते।

प्रेरणा एप को डाउनलोड करने में घोरावल ब्लाक सबसे आगे हैं। यहां 317 विद्यालयों में तैनात 1332 शिक्षकों के सापेक्ष 507 शिक्षकों ने प्रेरणा एप डाउनलोड किया है। दूसरे नंबर पर चोपन ब्लाक है। इस ब्लाक में स्थित 132 परिषदीय विद्यालयों में कार्य कर रहे 1320 शिक्षकों में 167 अध्यापकों ने प्रेरणा एप को अपने मोबाइल पर स्टाल किया है। राब‌र्ट्सगंज सदर ब्लाक तीसरे नंबर पर है। यहां महज 99 स्कूलों के शिक्षकों ने कदम आगे बढ़ाया है। इन स्कूलों में तैनात 122 शिक्षक ही प्रेरणा एप को डाउन लोड तो किये हैं लेकिन सेल्फी व सूचना नहीं भेज रहे। चतरा में 22 विद्यालयों में तैनात 24 व नगवां में 35 स्कूलों में तैनात 38 शिक्षक ही प्रेरणा एप डाउनलोड किये हैं। म्योरपुर ब्लाक के 53 विद्यालयों में तैनात 58 व दुद्धी ब्लाक के 72 स्कूलों में तैनात 81 शिक्षक ही प्रेरणा एप को डाउनलोड करने के लिए कदम आगे बढ़ाएं हैं। सबसे फिसड्डी बभनी ब्लाक है। यहां 11 परिषदीय विद्यालयों में तैनात महज 12 शिक्षक ही प्रेरणा एप डाउन किए हैं। डाउनलोड करने वाले भी नहीं भेजते सूचना

जनपद में 1012 शिक्षकों ने भले ही प्रेरणा एप डाउनलोड किया हो लेकिन कोई भी शिक्षक प्रार्थना सभा, मिड-डे-मील व विद्यालय बंद होने के दौरान की न तो सेल्फी भेज रहे और न ही सूचना ही दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जागरूक करेंगे अधिकारी

प्रेरणा एप को डाउनलोड करने व उसमें सूचना डालने की तरकीब ब्लाक स्तर पर शिविर लगाकर दी जा चुकी है। शिक्षकों को जागरूक व इसके प्रति बेहतर सोच विकसित करने के लिए नए सिरे से योजना बनाई गई है। विद्यालयों का निरीक्षण करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिस स्कूल का निरीक्षण करें वहां शिक्षकों को जरूर जागरूक करें और तत्काल प्रेरणा एप डाउनलोड कराकर उसको चलाने के तरीके भी बताएं।

-डा. गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी। ब्लाक कुल विद्यालय एप से जुड़े विद्यालय कुल शिक्षक एप से जुड़े शिक्षक

------------------------------------------------------------------------------------

घोरावल 411 317 1332 507

चोपन 500 132 1320 167

राब‌र्ट्सगंज 411 99 1240 122

दुद्धी 286 72 797 81

म्योरपुर 392 53 1132 58

नगवां 176 35 558 38

चतरा 155 22 546 27

बभनी 157 11 370 12


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.