Move to Jagran APP

भये प्रगट कृपाला दीन दयाला.. से गूंजा जिला

सीतापुर : जिले भर में भगवान श्रीराम का जन्म दिवस पारंपरिक श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 10:13 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2015 10:13 PM (IST)
भये प्रगट कृपाला दीन दयाला.. से गूंजा जिला

सीतापुर : जिले भर में भगवान श्रीराम का जन्म दिवस पारंपरिक श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। शहर के श्रीराम जानकी मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में दोपहर बारह बजे घंटे-घड़ियाल बजने लगे और श्रीराम भक्त 'भय प्रकट कृपाला दीन दयाला..' गाने लगे। भगवान राम का प्राकट्य होते ही भक्तगण भाव-विभोर हो गये। श्रीराम जन्मोत्सव पर महिलाओं ने भजन, सोहर, बन्ना तथा अन्य कई लोक गीत गाए। सिटी पावर हाउस पर स्थित संकटमोचन मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी मंदिरों में प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ हवन पूजन कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की आरती गाकर समूचे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। शहर में जीटी रोड पर कैची पुल के निकट एवं लालबाग चौराहे पर कुछ श्रद्धालुओं ने भक्तों को प्रसाद वितरित करने को स्टाल लगाए।

prime article banner

राम के स्मरण से सद्गुणों का होता प्रवाह

सीतापुर : राम पराक्रम के साथ ही विरक्ति के प्रमाण हैं क्योंकि इन्होंने लंका विजय के उपरांत विभीषण को सौंप दी। ऐसे यशस्वी और तपस्वी राम भगवान को रामनवमी के दिन स्मरण करने से हमारे जीवन में सद्गुणों का प्रवाह होता है। यह बात अवधूत आश्रम के संस्थापक स्वामी ओम प्रकाशानंद ने रामनवमी के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि भगवान राम नव गुणों से परिपूर्ण थे। इन्हीं गुणों के कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया। बिसवां: नगर के कटरा स्थित संकस्कृत पाठशाला, शुगर फैक्ट्री हनुमान मंदिर, पत्थर शिवाला, पुरैनी हनुमान मंदिर, देव कलिया, कालिका देवी मंदिर सहित मंदिरों पर कार्यक्रम संपन्न हुए। इस मौके पर गिरिजा शंकर मिश्रय, डॉ. विनोदनी त्रिपाठी, दिनेश चंद्र पांडेय, भगवती ¨सघल, शिव कुमार खेतान, घनश्याम शर्मा, सुभाष अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, तारा चंद्र शुक्ल सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

महमूदाबाद: नगर व क्षेत्र के सैकड़ों स्थानों पर रामभक्तों ने उपवास रखकर रामचरित मानस का अखंड पाठ किया। संकटा मां के सम्मुख राम दरबार को आकर्षक तरीके से सजाया गया। पूरे दिन मंदिर में भारी भीड़ बनी रही तथा जय श्रीराम के जयकारे लगते रहे। नगर के राम जानकी मंदिर, बाब परमहंस मंदिर बन्न्नी, राम जानकी मंदिर पोखरा व बजेहरा, राधाकृष्ण मंदिर व जंगलीनाथ मंदिर पैंतेपुर आदि मंदिरों पर तथा क्षेत्र के कालिका देवी हरदियापुरवा, रामपुर मथुरा के मुरलीधर मंदिर, मां दुर्गमेंश्वरी मंदिर जमुनाडीह, दुर्गा मंदिर सरैंया स्टेशन, सदरपुर, खुरवल, गोड़ैचा, सेमरी, बाबाकुटी, चांदपुर बाजार, बांसुरा, बहादुरगंज, बिलौली बाजार, बेहमा, रामपुरकलां, बाबूपुर, हुल्लादास मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से हवन-पूजन करने की जहां भीड़ रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.