Move to Jagran APP

अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल की अहम भूमिका

सीतापुर: आजादी मिलने के बाद अखंड भारत निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही। सरदार पटेल

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 11:48 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 11:48 PM (IST)
अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल की अहम भूमिका

सीतापुर: आजादी मिलने के बाद अखंड भारत निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही। सरदार पटेल ने देश के आजाद होने के बाद पांच सौ से अधिक रियासतों का विलय भारत में कराया। इससे देश को मजबूती प्रदान हुई। यह बात भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी लाल बिहारी पाण्डेय ने कही। जयंती कार्यक्रम के तहत सबसे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कर प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी राजेश कृष्ण ने सभी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सोमदत्त मौर्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हुए। आरआरडी इंटर कॉलेज, आरएमपी डिग्री कॉलेज में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, सिंघानियां इंस्टीट्यूट में प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित हुई,सहित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

loksabha election banner

भाजपा ने नैपालापुर चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर मल्यार्पण अर्पित कर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। जो लालबाग चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम को भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष ज्ञान तिवारी, संासद धौराहरा रेखा वर्मा, पूर्व विधायक अजित मेहरोत्रा ने संबोधित किया। राकेश त्रिपाठी, आनन्द दीक्षित अजय गुप्ता, रामेन्द्र शुक्ला, रीति सिह, गोविन्द भारती, सत्य प्रकाश मिश्रा, अचिन मेहरोत्रा,आशुतोष मिश्रा,रवि तिवारी,पूनम मिश्रा,दिनेश शर्मा,राहुल, बच्चे बाजपेयी शिक्षा दीक्षित,योगेन्द्र वर्मा, सलिल सेठ कमला रावत, पशपतिनाथ धवन, उमाकान्त मिश्रा, शैलू सिंह, मनोज चौधारी, मनोज त्रिवेदी, सुरेश, सुग्रीव, आशीष मिश्रा, उदित बाजपेयी, किरन बाला चौधरी, संजय मिश्रा भानू सिंह, इन्दु सिंह चौहान, रामलखन कश्यप,सुरेश राही सहित कई अनुशागिंक संगठनों व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

महमूदाबाद: सरदार पटेल की जयंती स्कूल-कालेजों एवं कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। नगर के प्रमुख रामकुंड चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, एसडीएम अजय कुमार सिंह, सीओ वीके राय, नगरपालिका चेयरमैन मो. अहमद, अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार दुबे, कोतवाल केके मिश्र, कस्बा इंचार्ज अरविन्द पांडेय, प्रधानाचार्य सीता इ.का.आरके वाजपेयी, चंद्र भूषण शुक्ल, नन्द किशोर वर्मा, आरएसएस कार्यकर्ता,सीता इंटर कॉलेज के सैकड़ों लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धाजलि दी। भाजपा नेता भूपेंद्र जैन ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। इसके अलावा क्षेत्र के विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.