Move to Jagran APP

बाढ़ से हालात और बिगड़े, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

By Edited By: Published: Wed, 23 Jul 2014 12:01 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jul 2014 12:01 AM (IST)
बाढ़ से हालात और बिगड़े, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

सीतापुर: घाघरा व शारदा नदी में आई बाढ़ के चलते जिले की रामपुरमथुरा, रेउसा, तंबौर क्षेत्र के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा कई बीघे फसल नदी में समा गई है। वहीं बाढ़ में अपने आशियाने खो चुके ग्रामीण खुले में सड़क के किनारे रह रहे हैं। इसके अलावा दर्जनों गांवों के संपर्क मार्ग जल मगन होने से आवागमन रुक गया है। स्कूलों में पानी भरने से पढ़ाई ठप है।

loksabha election banner

कई फसल हुई जलमग्न

रामपुरमथुरा संवादसूत्र के अनुसार: क्षेत्र में घाघरा नदी के कारण ग्राम फतुल्लापुर में कई बीघे फसल नदी में समा गई। जिसमें सूरज लाल, की 11 बीघा, बाबादीन की 10 बीघा, रामलाल की 10 बीघा, राम प्रताप की 9 बीघा, छोटकऊ कह 32 बीघा, श्यामलाल की 8 बीघा, अजय की 8, कल्लू की 3 बीघा जमीन जलमग्न हो गई।

तिरपाल तक नसीब नहीं

रामपुर मथुरा: बाढ़ के कारण रामपुरमथुरा क्षेत्र के फतुल्लापुर गांव के ग्रामीण बाढ़ के कारण अपना आशियाना त्याग कर सड़कों के किनारे रहने को मजबूर हैं। इन ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा अभी तक तिरपाल तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे नौमीलाल, नखन्नू, झन्नूलाल, रमेश, प्रताप, हरदास, ढोंड़े, छोटकन्नू, मुरली, पिंकू, पारस, अमित, अरुण, ओम प्रकाश सड़क पर खुले में रह रहे हैं। इन लोगों ने अपना सामान दूसरों घरों में रखवाया है।

तीन दर्जन गांवों में घुसा पानी

रेउसा संवादसूत्र के अनुसार: मंगलवार को क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे इजाफे से लगभग दो दर्जन मजरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी प्रवेश करने के बाद पलायन जारी है। जलस्तर में वृद्धि के चलते तटवर्ती गांव गोड़ियनपुरवा, रामलालपुरवा, सिसैयाबाजार, चंद्रभानपुरवा, लोधपुरवा, पासिन,लालपुरवा, परमेश्वरपुरवा, ठेकदारपुरवा, जैतेहा, मरैली, श्यामनगर, चमारनपुरवा, संबरीपुरवा, आशारामपुरवा, रंडाकोडर, खानीहुसैनपुर, नसीरपुर सरकार, मानपुर, कोनी, चहलारी, मारूबेहड़ आदि हैं।

संपर्क मार्ग पर पानी आवागमन रुका

रेउसा: रेउसा क्षेत्र में बाढ़ का पानी जाने के कारण दर्जनभर संपर्क मार्ग जलमग्न हो गए हैं। इससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। जिनमें डलिया मार्ग, ख्वानी हुसैनपुर मार्ग, जैइयतहा, ठेकदारपुरवा, सिसैया बाजार,रामलालपुरवा, सीयतपुर मुजेहना हैं।

आधा दर्जन विद्यालय जलमग्न

रेउसा: क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों विद्यालयों में बाढ़ का पानी भर गया जिनमें प्राथमिक विद्यालय चहलारी, नई बस्ती, टयरल बाबा, जैयतटहा, परमेश्वरपुरवा, ख्वानीहुसैनपुर, सीयतपुर मुजेहना आदि हैं। यहां पढ़ाई चौपट है।

महिलाएं डूबने से बची

रेउसा: घाघरा नदी में क्षेत्र की महिलाएं डूबने से बाल-बाल बची। यह महिलाएं मंगलवार को सुबह शौच के लिए गई थी। जिनमें रामबेटी, कलावती, लहुरा आदि हैं।

एसडीएम ने बांटी चेक

रेउसा: एसडीएम बिसवां सर्वेश गुप्त ने बाढ़ क्षेत्र में जाकर निर्मलपुरवा निवासी मैकू, रामचंदर, खुशीराम, गरीबे, रामबच्चा को 5200 रुपये की चेक दी।

बैराजों से छोड़ा गया पानी

रामपुरमथुरा:

बनबसा-45047 क्सूसेक।

गिरजा-1 लाख 38 हजार 340 क्यूसेक।

शारदा- 1 लाख 6 हजार 367 क्यूसेक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.