Move to Jagran APP

विविध कार्यक्रमों से गुजरी जन्माष्टमी

सिद्धार्थनगर : नगर से लेकर गांवों तक जन्माष्टमी की धूम रही। जिले के कोने-कोने में मथुरा की झलक देखने

By Edited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 10:27 PM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 10:27 PM (IST)
विविध कार्यक्रमों से गुजरी जन्माष्टमी

सिद्धार्थनगर : नगर से लेकर गांवों तक जन्माष्टमी की धूम रही। जिले के कोने-कोने में मथुरा की झलक देखने को मिली। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने पूजा कराई तो सभी थानाध्यक्षों ने थानों में। रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म के साथ वातावरण गोपाल के जयकारे से गूंज उठा।

loksabha election banner

जन्माष्टमी को लेकर इस बार नगर में विशेष तैयारी थी। वन विभाग कालोनी में दही हांडी फोड़ी। बर्डपुर स्थित संवाददाता के मुताबिक को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूम से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनाई गई। बर्डपुर क्षेत्र में चुनमुनवा, सेमरी, देवरा चौधरी, मोहाना आदि में बच्चों द्वारा मटकी फोड़ने का कार्यक्रम किया गया। बच्चों की टोली ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल्य अवस्था का लीला, रासलीला का मंचन कर लोगों को आकर्षित किया। थाना मोहाना, कोतवाली कपिलवस्तु में भी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान एसओ मोहाना योगेन्द्र ¨सह यादव, कपिलवस्तु एसओ एस.के.सरोज, अर¨बद सहानी, मथलेश कुमार यादव, अमित अग्रहरी, संजय अग्रहरी, श्रवण मोदनवाल, जय प्रकाश मोदनवाल, कृष्णा प्रजापति आदि सहित हजारो भक्त मौजूद रहे।

डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक तहसील क्षेत्र में हर तरफ खुशियों की बहार रही। विभिन्न मंदिरों व थाना परिसरों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए। थानों में भी आकर्षक झांकियां उत्साह का केंद्र रहीं। क्षेत्र ग्राम उपधी में शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व के तहत मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मोहित पाण्डेय की टोली अव्वल रही, जिन्हें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने 21 सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया।

---

झालरों से सजी कोतवाली, पूरी रात झूमे श्रोता

जागरण संवाददाता, बांसी, सिद्धार्थनगर : कोतवाली परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर बनाई गई भव्य झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र थी। प्रभारी कोतवाल शमशेर बहादुर ¨सह के प्रयास से जन्माष्टमी को कोतवाली पुलिस ने जिस बेहतर अंदाज में मनाया वह लोगों के बीच चर्चा का विषय है। सायं आठ बजे पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी भव्य झांकी का दर्शन किया और झांकी बनाने वाले की प्रशंसा भी की। प्रसिद्ध गायक जुनेद भोजपुरी गायक राघव दूबे की जुगल बंदी में एक से बढ़ कर एक भक्ति संगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में एसडीएम अवधेश कुमार मिश्रा, तहसीलादर आरबी राम, नायब तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मो.इद्रीस पटवारी, सभासद बरकत अली राइनी, परवेज अहमद, सैय्यद मो.कुतुब, प्रभास्कर राय, योगेश पांडेय, लेखपाल राजू श्रीवास्तव, शिक्षक नेता अतुल मिश्रा आदि सहित पुलिस महकमे के एसएसआई आरके यादव, जुवेर अली आदि मौजूद रहे।

भवानीगंज, भारत भारी, मन्नीजोत, धोबहा, बढ़नी चाफा, औराताल प्रतिनिधियों के अनुसार उनके क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरी श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक माहौल में मनाई गई।

---

कंस वध होते ही जयकारे से गूंजा पंडाल

बेवा-डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को बेवा चौराहे पर लगे भव्य मेले में आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीकृष्ण की झांकी का डोला लेकर भागीदारी दर्ज करायी। कंस वध का शानदार मंचन किया गया। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आयी पार्टियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेले में चार चांद लगा दिया। प्रधान नीरज धर दुबे द्वारा प्रसाद व प्याऊ की भव्य व्यवस्था की गई। श्याम सुंदर अग्रहरि व मनीष मिश्रा द्वारा मेले में आने वालों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मेले में आयोजन में राधे अग्रहरि, नंदलाल, दयाशंकर, सियाराम, झिक्के यादव, ओम प्रकाश आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.