Move to Jagran APP

शांतिपूर्ण माहौल में पड़े 65 फीसद वोट

सिद्धार्थनगर : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में ग्राम प्रधान व सदस्यों का चुनाव सकुशल, निष्पक्ष व शा

By Edited By: Published: Tue, 01 Dec 2015 10:07 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2015 10:07 PM (IST)
शांतिपूर्ण माहौल में पड़े 65 फीसद वोट

सिद्धार्थनगर : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में ग्राम प्रधान व सदस्यों का चुनाव सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस चरण में चार ब्लाकों के 698 मतदान स्थलों पर 4 लाख 34 हजार 538 के सापेक्ष 65.32 फीसद यानि 2 लाख 83 हजार 840 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

prime article banner

द्वितीय चरण में जोगिया ब्लाक के 72 ग्राम प्रधानों व 840 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 79 मतदान केंद्र व 150 मतदेय स्थलों पर एक लाख 27 हजार 52 के सापेक्ष 64.36 फीसद यानि 81 हजार 770 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इटवा ब्लाक के 101 ग्राम प्रधानों समेत 1171 सदस्यों के पदों पर हुए चुनाव में 104 मतदान केंद्र, 222 मतदेय स्थल पर एक लाख 32 हजार 88 के सापेक्ष 65 फीसद यानि 85 हजार 857 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शोहरतगढ़ ब्लाक के 69 ग्राम प्रधानों समेत 817 सदस्यों के पदों पर संपन्न चुनाव में 73 मतदान केंद्र, 161 मतदेय स्थल पर 96 हजार 749 के सापेक्ष 64 फीसद यानि 61 हजार 919 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बढ़नी ब्लाक के 77 ग्राम प्रधानों समेत 911 सदस्यों के पदों पर हुए चुनाव में 77 मतदान केंद्र, 165 मतदेय स्थलों पर एक लाख 29 हजार 949 के सापेक्ष 67.9 फीसद यानि 88 हजार 2361 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी हर गतिविधियों पर नजर रखे थे। डीएम व एसपी ने अधिकांश बूथों पर पहुंचकर मौके पर मिली खामियों को दूर करने की हिदायत के साथ ही तमाम परेशानियों को दूर करने का भी प्रयास किया।

..............

सतर्क रहे सुपर जोनल मजिस्ट्रेट

पंचायत चुनाव को संकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने की गरज से सभी ब्लाकों में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार की ओर से जारी आदेश के तहत द्वितीय चरण वाले ब्लाकों यथा इटवा में मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी, शोहरतगढ़ में अपर जिलाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार जैन, जोगिया में सहायक महानिरीक्षक निबंधन मनोज कुमार श्रीवास्तव, बढ़नी में उप संचालक चकबंदी आनंद स्वरूप को सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों बनाया गया था। सभी छोटी-छोटी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे थे।

...........

मतपेटिका में बंद हुए 5013 के भाग्य

पंचायत चुनाव के द्धितीच चरण वाले ब्लाकों में 5013 प्रत्याशियों के भाग्य मंगलवार को मतपेटिकाओं में बंद हो गए। इनमें जोगिया ब्लाक में ग्राम प्रधान के 571 व सदस्य के 840, शोहरतगढ़ ब्लाक में प्रधान के 437 व सदस्य के 804, बढ़नी ब्लाक में ग्राम प्रधान के 589 व सदस्य के 911 व इटवा ब्लाक में ग्राम प्रधान के 611 व सदस्य के 250 प्रत्याशी शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.