Move to Jagran APP

खामियां हुईं उजागर, बूथों पर हंगामा

सिद्धार्थनगर : द्वितीय चरण के मतदान में खामियां बड़े पैमाने पर उजागर हुईं। कहीं मतदाता सूची में मतदा

By Edited By: Published: Tue, 01 Dec 2015 10:01 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2015 10:01 PM (IST)
खामियां हुईं उजागर, बूथों पर हंगामा

सिद्धार्थनगर : द्वितीय चरण के मतदान में खामियां बड़े पैमाने पर उजागर हुईं। कहीं मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम छूटने पर ग्रामीण धरने पर बैठ गए तो कहीं कहीं चुनाव से पूर्व प्रत्याशी व उनके समर्थकों एक दूसरे से भिड़ गए।

loksabha election banner

बढ़नी संवाददाता के मुताबिक सीमावर्ती गांव जिगनिहवा उर्फ धनौरी में प्रधान पद पर दो दावेदारों के बीच सीधी जंग है। निवर्तमान प्रधान व विपक्ष में लड रहे दूसरे

उम्मीदवार के समर्थक किसी भी कीमत पर अपनी जीत को सुनिश्चत करने में पूरी

ताकत लगा दी। सुबह से ही छिटपुट मामलों के बीच मतदान चालू हुआ। दोनों बूथ

संख्या 96 व 97 पर लंबी लाइन देखने को मिली, लेकिन दोपहर 12 बजे मतदाताओं के

नाम सूची में न होने से मतदान स्थल से वापस आने लगे। बडी संख्या मे लागों

के नाम न हाने से अपने मताधिकार से वंचित रहे। इस बात से नाराज बड़ी संख्या

में महिलाओ ने व पुरूष मतदाताओ ने बूथ के पास ही जमीन पर बैठकर धरने पर बैठ

मतदान का बिरोध करने लगे। उसके चलते 12.30 बजे मतदान बन्द कर दिया गया।

सूचना मिलने पर जोनल मजिस्ट्रेट विमल कुमार शुक्ल मय फोर्स वहां पहुंच

लोगो से बातचीत किया। उनकी मांग थी कि मतदान स्थगित किया जाय,

क्योंकि तमाम लोग जो जीवित हैं। उन्हें मृतक घोषित कर सूची से नाम हटा दिया

गया है। अन्तत: एसओ ढेबरूआ ने तत्काल इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा

दर्ज करने का अश्वासन दिया। तब जाकर कहीं 1.45 बजे से पुन: मतदान शुरू हुआ । तब तक करीब

57 प्रतिशत मदतदान हो चुका था।

गांव के मतदाता राम अचल, जीमरूल्लाह, इशातुल, सगीर, रामकुमार राम चन्दर आदि ने कहा कि मतदान पूर्व सम्बधित अधिकरियों की मिली भगत से अन्तिम समय में मतदाता सूची में

गडबडी की गयी है। करीब सौ से अधिक लोग में अन्तिम समय में गायब होना आम बात

नहीं है।

---

दर्ज हुआ मुकदमा होगी जांच- मतदाता सूची में भारी

धांधलेबाजी के आरोप में निसार अहमद पुत्र मो. अमीन निवासी जिगनिहवा उर्फ

धनौरी निवासी के तहरीर पर विकास खण्ड बढ़नी के बीडीओ, एडीओ पंचायत, ग्राम

प्रधान धनौरी व बीएलओ के ऊपर धारा 135 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।---

मारपीट में दो घायल, बाइक टूटी

फोटो - 1 एसडीआर-72 व 73---

इटवा, सिद्धार्थनगर : इटवा

कस्बे में सोमवार रात्रि करीब ग्यारह बजे चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पद

के दो प्रत्याशी व समर्थकों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दबंगों ने दो

लोगों को बेरहमी से पीटने के साथ उनकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

कर दी। मामले में पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर सत्ता पक्ष से जुड़े एक

नेता के करीबी का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

ग्रामवासी मो. अकबाल

ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनका बेटा

अशफाक व साला बलरामपुर जनपद निवासी अजमतुल्लाह प्रधान पद प्रत्याशी आशिया

के समर्थन में वोट मांग रहे थे। इसी दौरान मेन चौराहे पर पहुंचे निवर्तमान

ग्राम प्रधान दुर्गा जायसवाल, डिहवा निवासी मनोज चौहान, रामसूरत, त्रिलोकी

आदि ने प्रचार करने से मना किया। न मानने पर उक्त लोगों ने हाकी व डंडे से

बुरी तरह पीटने लगे। साथ ही दोनों की मोटरसाइकिल बजाज यूपी 43 ई 8539, पैशन

प्रो वाहन नंबर यूपी 47 के 8070 को तोड़ दिया। जानकारी होने पर मौके पर

पहुंचा तो बेटा व साला लहूलुहान पड़े थे। पीड़ित ने न्याय की गुहार की है।

थानाध्यक्ष

संजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि मामले में दुर्गा जायसवाल व अन्य के

विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर धारा 151 में चालान किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.