Move to Jagran APP

70 हजार लोगों ने दी साक्षर बनने की परीक्षा

सिद्धार्थनगर : जनपद के 999 ग्राम लोक शिक्षा केंद्रों पर रविवार को नवसाक्षर व अ‌र्द्धसाक्षरो के लिए

By Edited By: Published: Sun, 23 Aug 2015 10:23 PM (IST)Updated: Sun, 23 Aug 2015 10:23 PM (IST)
70 हजार लोगों ने दी साक्षर बनने की परीक्षा

सिद्धार्थनगर : जनपद के 999 ग्राम लोक शिक्षा केंद्रों पर रविवार को नवसाक्षर व अ‌र्द्धसाक्षरो के लिए साक्षर भारत मिशन के तहत परीक्षा आयोजित की गई। इसमें सम्मिलित होने वालों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की तरफ से औपचारिक प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

loksabha election banner

प्रत्येक केंद्र पर 15 वर्ष या इससे ऊपर आयु के 120 नवसाक्षरो को परीक्षा में सम्मिलित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। समाजवादी पेंशन योजना के निरक्षर लाभार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया क्योंकि साक्षर होने के बाद प्रतिमाह पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी होनी है। परीक्षा में प्रतिभागियों की वास्तविक संख्या विभाग द्वारा एक दिन बाद जारी किया जाएगा फिर भी सभी विकास क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 70 हजार से अधिक लोगों ने परीक्षा में भाग लिया है। उत्तर पुस्तिका का संकलन और मूल्यांकन बीआरसी स्तर पर किया जाएगा। उस्का बाजार संवाददाता के अनुसार 44 ग्राम पंचायतो में परीक्षा आयोजित की गई द्य कई केंद्रों का खंड शिक्षा अधिकारी व्यास देव, सहसमन्वयक अभय श्रीवास्तव, शिवपाल ¨सह, सैमसन इब्राहीम व ब्लॉक समन्वयक प्रदीप त्रिपाठी ने निरीक्षण भी किया। शोहरतगढ़ संवाददाता के अनुसार भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत होने वाला साक्षरता परीक्षा रविवार को बीआरसी बढ़नी-परसा के सभी केंद्रो पर सकुशल संपन्न कराया गया। समन्यवक योगेश्वरी नंदन सिन्हा ने बताया कि बसहिया, गरड़खा, पचउध, पिपरा, परसा, सिसवा, धनौरा मुस्तहकम, ढेबरुआ, लोहटी, बोहली, कोटिया आदि सभी केंद्रों पर साक्षरता परीक्षा प्रेरको द्वारा कराया गया लेकिन अकरहड़ा, पकड़िहवा, और औरहवा के प्रेरको ने परीक्षा कॉपी ही नही ले गये, जिससे तीन केंद्रो पर आज परीक्षा नही लिया गया।

डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक साक्षर भारत मिशन अन्तर्गत साक्षरता परीक्षा रविवार को ब्लाक क्षेत्र के सभी 116 लोक शिक्षा केंद्रों पर शांति पूर्वक माहौल में संपन्न हुई। सरकार द्वारा समाजवादी पेंशन धारक तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा परीक्षा में शामिल होने पर ही पेंशन योजना में वार्षिक 50 रुपये वृद्धि के लाभ की घोषणा का असर भी साफ तौर पर देखा गया, नतीजा यह रहा कि कई केंद्रों पर भारी भीड़ रही। क्षेत्र के देई पार, परसा, भारत भारी, महुआ खुर्द, रसूलपुर, भलुवाही, भटगवां, सिकहरा, मूड़ा डीहा, भवानीगंज, भानपुर रानी, भड़रिया समेत सभी 116 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। इसमें बहुत सारे बुजुर्ग महिला-पुरुष दिखाई दिए। ब्लाक समन्वयक साक्षरता काजेश पाण्डेय ने आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। लोक शिक्षा केंद्र परसा में प्रेरक रीता देवी व दिलीप कुमार मौर्य तथा भारत भारी में अनिल कुमार व सतिधाम सहित सचिव राम सजीवन, उस्मान, मो. अरशद, नदीम अहमद आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की। समन्वयक ने बताया कि सभी केंद्रों पर 13920 लोगों को परीक्षा में शामिल होना था, पूर्ण विवरण तो अभी प्राप्त नहीं हो सका है, फिर भी सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.