Move to Jagran APP

टीकाकरण रजिस्टर में तालमेल नहीं, फटकार

सिद्धार्थनगर : कुपोषण बाहुल्य गांवों को गोद लेने के बाद प्रगति का जायजा लेने पहुंचे विशेष सचिव को ह

By Edited By: Published: Mon, 25 May 2015 08:41 PM (IST)Updated: Mon, 25 May 2015 08:41 PM (IST)
टीकाकरण रजिस्टर में तालमेल नहीं, फटकार

सिद्धार्थनगर : कुपोषण बाहुल्य गांवों को गोद लेने के बाद प्रगति का जायजा लेने पहुंचे विशेष सचिव को हर कदम खामियां मिली। डीएम की ओर से गोद लिए गांव नीबीदोहनी में आंगनबाडी व एएनएम के टीकाकरण रजिस्टर में तालमेल न मिलने पर जिम्मेदार को कडी फटकार लगायी। मौके पर कुपोषित मिले बच्चों को अभिभावकों की सहमति पर मेडिकल संरक्षण के लिए भेजने की बात कही। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों से गोद लिए गांवों में हर ¨बदुओं पर गहनता से छानबीन करने की हिदायत दी।

loksabha election banner

शोहरतगढ कार्यालय के मुताबिक विशेष सचिव एस राज¨लगम सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा अतिकुपोषित के रूप में गोद लिए शोहरतगढ के ग्राम नीबीदोहनी में पहुंचे। आंगनबाडी केंद्र पर उपस्थिति पंजिका, पोषाहार वितरण पंजिका, टीकाकरण रजिस्टर के साथ कुपोषित बच्चों की सूची का अवलोकन किया। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता व एएनएम के टीकाकरण रजिस्टर में तालमेल न खाने पर सीडीपीओ व सुपरवाइजर को कडी फटकार लगायी और समय-समय पर रजिस्टर की जांच कर रिपोर्ट स्वयं तैयार करने का निर्देश दिया। पंजिका में अंकित बच्चों रोशनी, काजल, लक्ष्मी, फिजा, नीलम आदि कुपोषित बच्चों का वजन कराते हुए परिजनों से कहा कि यदि सहमति हो तो 15 दिन के लिए मेडिकल संरक्षण में भेजा जाएगा, जहां जरूरी दवा के साथ पौष्टिक आहार की निश्शुल्क व्यवस्था होगी। विशेष सचिव ने सीएचसी के अधीक्षक को स्वास्थ्य पोषण दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, अधीक्षक एचएन ¨सह, सीडीपीओ बलराम ¨सह समेत संध्या, अनीता, रंभी, प्रभावती, उमा, पूर्व प्रधान अभय ¨सह आदि उपस्थित थे।

गांव के निरीक्षण बाद अंबेडकर सभागार में हुई समीक्षा बैठक में विशेष सचिव एस राज¨लगम ने बताया कि कुपोषण से बचने के लिए बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। गांवो में बनाए गए नोडल अफसर जब भी निरीक्षण में जाए सभी ¨बदुओं पर गहनता से जांच करें। कमियां मिलने पर डीएम, सीडीओ व विभाग के अफसर को अवश्य सूचना दें। जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार, सीडीओ अखिलेश तिवारी, प्रभारी सीएमओ डा सतीश कुमार, डीडीओ सुदामा प्रसाद, प्रभारी डीडी कृषि एसएन चौधरी, डीपीआरओ भाष्कर दत्त पांडेय, जिला सूचना अधिकारी संजय नाथ तिवारी आदि अफसर मौजूद थे।

सदर तहसील क्षेत्र के कुपोषित प्रभावित गांव अहिरौली का सोमवार को विशेष सचिव एस राज¨लगम ने पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों के जिम्मेदारों को बच्चों व गर्भवती महिलाओं की प्रति माह जांच कर इलाज कराने की नसीहत दिया। कहा कि ग्रोथ चार्ट अनुसार उनको पौष्टिक आहार भी दिलाए। सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र पर पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थित पंजिका देखा। एएनएम गुजराती ¨सह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु यादव व आशा संगिनी अनीता यादव से कुपोषित व अति कूपोषित बच्चों की संख्या पूछा तो 5 बच्चे अतिकुपोषित बताए। इनका कब टीकाकरण हुआ उसकी भी गहनता से जांच की। अपने मौजूदगी में कुपोषित पीड़ित शिवा व तड़कू का ग्रोथ चार्ट लिस्ट देखकर वजन भी कराया। गर्भवती महिला नेमा पत्री गणेश के टीकाकरण एवं खून जांच के बारे में भी पूछताछ की। दो वर्ष 3 माह की बालिका तैन्या पुत्री संजय यादव का भी वजन कराया। जो स्वस्थ्य मिली। प्रभारी सीएमओ डा. सतीश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभय प्रताप ¨सह से गर्भवती महिलाए व टीकाकरण के सभी का नाम लिखने की बात कहीं। मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, सीडीपीओ मो. अरशद खान, ग्राम प्रधान बनारसी लाल यादव, बाबूराम यादव, संजय यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.