Move to Jagran APP

आश्वासनों के बीच बैरंग लौटे फरियादी

सिद्धार्थनगर : प्रभारी जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश फरिया

By Edited By: Published: Tue, 07 Oct 2014 10:23 PM (IST)Updated: Tue, 07 Oct 2014 10:23 PM (IST)
आश्वासनों के बीच बैरंग लौटे फरियादी

सिद्धार्थनगर : प्रभारी जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश फरियादी केवल आश्वासनों का झुनझुना ही लेकर लौटे। जिला स्तरीय अधिकारियों के भाग लेने के बावजूद मामलों के निस्तारण को गति नही मिल पाई। प्रस्तुत 47 मामलों में सिर्फ दो मामलों का निस्तारण हो सका।

loksabha election banner

तहसील दिवस में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ 11.42 बजे पहुंचे। तब तक अध्यक्षता उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने की। सबसे पहले नगर पंचायत निवासी राम नरेश ने विपक्षी पर जबरन जल निकासी रोकने संबंधित शिकायत की, ईओ को बुलाकर मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया गया। जवाहर लाल ने चकरोड में अवैध तरीके से दीवार निर्माण संबंधित फरियाद लगाई, जबकि मधुकरपुर निवासी भवानी प्रसाद ने रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत की। मुकामी पुलिस से प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में शिकायतों की संख्या 47 पहुंची। एसपी के के चौधरी, सीएमओ वीके गुप्ता, डीआईओएस बृजभूषण मौर्य, उप निदेशक कृषि डा. राजीव कुमार, सहायक निबंधक अशोक कुमार, डीएसओ एपी सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी मीनू सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

..........

विकलांग हूं पेंशन दिला दें

तहसील दिवस में पहुंचे दो विकलांगों ने अपना दर्द बयान करते हुए फरियाद लगाई। 32 वर्षीय संजय कुमार कसेरा अपनी मां लक्ष्मीना के साथ पहुंचा। मां ने बताया कि जन्म से ही लड़का विकलांग है, पहले पेंशन मिला करती थी, एक साल से बंद हो गई है, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भरवठिया बाजार निवासी विकलांग कंखू ने भी अपनी पीड़ा सीडीओ को सुनाई, पंद्रह वर्ष से विकलांग है, बावजूद इसके कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है। प्रभारी डीएम ने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी मीनू सिंह से शिकायत का निस्तारण शीघ्र करने का निर्देश दिया।

..........

महिलाओं ने मांगा शौचालय

स्थानीय विकास खंड अन्तर्गत बढ़नी (कठौतिया आलम) व खखरगड्डी की कलीमुन्निसां, रोशनी, निशां, ऐश खातून, सुमित्रा, शिवराजी, गुलाबा, विमला, मुन्नी देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने तहसील दिवस के दौरान गुहार लगाई, कि वे सब शौचालय सुविधा से वंचित हैं, जिसके कारण खुले में शौच करना मजबूरी बना रहता है। सभी ने पात्रता के आधार पर शौचालय की सुविधा प्रदान करने की मांग की।

...........

रुकवा दीजिए पति की दूसरी शादी

डुमरियागंज थानान्तर्गत ग्राम सेखुई गोवर्धन निवासी सरिता पत्नी रामफेर ने तहसील दिवस में फरियाद करते हुए कहा कि उनके पति दूसरी शादी कर रहे हैं। जबकि हमारे एक आठ वर्ष का बालक शिवम व 13 वर्षीय बालिका अर्चना है, चार बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है। पहले वैवाहिक जीवन सुखी था, लेकिन जब से उन्हें नौकरी मिली, तभी से व्यवहार में बदलाव आया। सूत्रों से पता चला है कि वह शादी करने के फिराक में हैं और तिलक भी चढ़ गया है। यदि विवाह नहीं रोका गया, तो बच्चों समेत उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। प्रभारी डीएम ने कोतवाल को जांच कर कार्यवाही करने का जिम्मा सौंपा।

--------------

सदर तहसील में 4 का निपटारा

सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी आरके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में राजस्व-8, पुलिस-3, विकास-3, स्वास्थ्य-3 तथा शिक्षा एवं अन्य से 1-1 मामले पेश हुए। इनमें से राजस्व के 4 मामले का त्वरित निदान हो सका। लेखपालों के तहसील दिवसों के हड़ताल की वजह से राजस्व के जमीनों की पैमाइश, वरासत, खारिज व दाखिल के मामले समय से निदान नहीं हो पा रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीप्रकाश द्विवेदी, नायब तहसीलदार गुर शरन लाल, बीडीओ सदर केडी गोस्वामी, उसका बाजार राजपति देवी समेत एडीओ एसके नौगढ़ गजेन्द्र पांडेय व वन दरोगा सुभाष चन्द्र त्रिपाठी समेत जिला पंचायत से रवी प्रताप सिंह, शिक्षा विभाग लोटन से मुक्ति नाथ यादव आदि मौजूद रहे। शोहरतगढ़ उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 27 मामले पेश हुए।

इटवा कार्यालय के मुताबिक उपजिलाधिकारी राम सूरत पाण्डेय की अध्यक्षता में शुरू हुए कार्यक्रम में विकास के चार, पुलिस के तीन, राजस्व के दो, आपूर्ति के एक, जलनिगम के तीन समेत कुल तेरह फरियादी त्वरित न्याय के लिए पहुंचे। जिसमें जल निगम के एक, राजस्व एक व पुलिस के एक मामले का तत्काल समाधान कराया गया। हरिजोत निवासी राम किशोर द्वारा कई तहसील में किए गए शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल निगम विभाग के अधिकारी को खूब फटकार लगाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.