Move to Jagran APP

खुशी के माहौल में मना ईद उल-अजहा

जागरण टीम, संवाददाता: त्याग व बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार को खुशी के माहौल में मनाया

By Edited By: Published: Tue, 07 Oct 2014 12:06 AM (IST)Updated: Tue, 07 Oct 2014 12:06 AM (IST)
खुशी के माहौल में मना ईद उल-अजहा

जागरण टीम, संवाददाता: त्याग व बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार को खुशी के माहौल में मनाया गया। जामा मस्जिदों व ईदगाहों में जहां बकरीद की नमाज अदा की गई वहीं अल्लाह की राह में लोगों ने विशेष जानवरों की कुर्बानी पेश की।

loksabha election banner

जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न ईदगाहों पर अकीदत के साथ नमाज पढ़ी गई। इस दौरान एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। सुरक्षा का खासा इंतजाम किया गया था। उपजिलाधिकारी आरडी राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा, थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र समेत भारी संख्या में जवान मुस्तैद थे। सदर विधायक विजय पासवान ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इटवा कार्यालय के मुताबिक इटवा कस्बा समेत बिस्कोहर, महादेव घुरहू, भावपुर भदोखर, सेमरा, मुड़िला, बढ़या, मटेहना, कठेला, झकहिया, जिगिना, बुढ्डी, करही, टिकुइया, पचमोहनी, बरांव शरीफ आदि क्षेत्रों में नमाज के दौरान का दृश्य दर्शनीय रहा। सुरक्षा को लेकर सीओ पुलिस राम मोहन सिंह, थानाध्यक्ष इटवा रवि कुमार राय, मिश्रौलिया थानाध्यक्ष राम समुझ प्रभाकर, त्रिलोकपुर पवन चौबे अपने दल बल के साथ काफी सतर्क दिखे। बढ़या, बिस्कोहर, सेमरी, कटेश्वरनाथ, पचमोहनी, बिजौरा स्थित संवाददाताओं के मुताबिक बकरीद क्षेत्र में पूरे उत्साह व शांति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक हजरत इब्राहिम व हजरत इस्माईल के बलिदान के इस त्यौहार पर इलाके में सुबह से ही रौनक दिखाई पड़ी। छोटे हों या बड़े सभी नये व साफ-सुथरे परिधानों में नजर आये। तयशुदा वक्त में लोगों ने अपने नजदीक की जामा मस्जिद व ईदगाहों मे जाकर बकरीद की नमाज पढ़ी, खैर व बरकत के साथ मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी। पेश इमामों ने नमाज के बाद संबोधन में बकरीद त्यौहार की विशेषता पर विस्तार से रोशनी डाली। हल्लौर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना वसीम अब्बास ने कहा कि किसी वर्ग मजहब से मतलब नही बल्कि किसी भी इंसान को नुकसान पहुंचाने वाला गुनहगार है, उसे अल्लाह कभी माफ नही करेगा। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर त्यौहार की मुबारकबाद दी। डुमरियागंज टाउन समेत, बैदौला, हल्लौर, बेवा, बयारा, वासा, रसूलपुर, कुसहटा, बिथरिया, कादिराबाद आदि इलाके में नमाज के दौरान रौनक शबाब पर रहीं।

त्यौहार की दूसरी महत्वपूर्ण कड़ी में अल्लाह की राह में विशेष जानवरों (बकरा) की कुर्बानी देने का सिलसिला सुबह जो शुरू हुआ, वह सायं तक जारी रहा। कुर्बानी का यह सिलसिला निरंतर तीन दिनों तक जारी रहेगा। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार शिरीष त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम केवल सरोज, कोतवाल डा. उपेन्द्र राय, इंद्रजीत यादव, महिमा उपाध्याय समेत पुलिस अमला क्षेत्र में सक्रिय नजर आया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.