Move to Jagran APP

सम्मान तक खींच लाई इनकी मेहनत

By Edited By: Published: Sun, 17 Aug 2014 10:12 PM (IST)Updated: Sun, 17 Aug 2014 10:12 PM (IST)
सम्मान तक खींच लाई इनकी मेहनत

सिद्धार्थनगर :

loksabha election banner

अपनी पारी सफलता से खेलने वाले अफसरों और पुलिस कर्मचारियों के लिए रविवार का दिन मुफीद रहा। विधान सभा अध्यक्ष के हाथ वह प्रशासनिक अमला तंत्र पुरस्कृत हुआ, जिनकी कड़ी मेहनत और लगन से समाज को एक नई दिशा मिली है। इनकी मेहनत इन्हें सम्मान तक खींच लाई।

पुलिस लाइन परिसर में पुलिस सेवा सम्मान समारोह के दौरान जिले के 71 पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें 2 उपनिरीक्षक, 48 आरक्षी, 19 चौकीदार एवं 2 कुक शामिल रहे। अवसर पुलिस का था लेकिन उल्लेखनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्र को भी सम्मान मिला। अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक केके चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी, सीओ लाइन व शोहरतगढ़ राघवेन्द्र मिश्र, बांसी रचना मिश्रा, सदर दुर्गा प्रसाद तिवारी को सम्मान दिया तो इनके चेहरे पर कड़ी मेहनत के बदले प्रशंसा की खुशी साफ दिखी। डुमरियागंज के सीओ राम केवल सरोज व इटवा राम मोहन सिंह तो मौके पर नहीं दिखे, लेकिन इनका सम्मान सुरक्षित कर लिया गया। प्रतिसार निरीक्षक राम खेलावन, उपनिरीक्षक हरिन्द्र पाठक, मोहाना थाने के एसआई मनोज कुमार त्रिपाठी, आरक्षी पवनेश कुमार, राकेश कुमार कन्नौजिया, चौकीदार राम किशुन, कपिलवस्तु के आरक्षी ओम प्रकाश गुप्ता, राज नरायन यादव तथा चौकीदार जोखू, मिश्रौलिया के आरक्षी गारी शंकर, रामयण धर दूबे तथा चौकीदार अकबर अली भवानीगंज जगराम शर्मा, मित्रसेन यादव व चौकीदार माता प्रसाद पथरा बाजार के प्रेम सिंह व ओंकार यादव तथा चौकीदार घनश्याम, जोगिया के धु्रव चन्द्र पांडेय व राजेश कुमार चौरसिया तथा चौकीदार बृहस्पति, गोल्हौरा के आरक्षी भीम सिंह व राजेश सिंह तथा चौकीदार बीपत व बलिकरन, शोहरतगढ़ के आरक्षी अनिल कुमार यादव व राम कुमार सिंह तथा चौकीदार पूरन, खेसरहा के जसवंत कुमार व अनूप सिंह तथा चौकीदार अयूब, लोटन चन्द्रभान राय व रमाकांत यादव तथा चौकीदार कोदई, चिल्हिया के भरत यादव व नीरज कुमार तथा चौकीदार राम विलास, ढे़बरुआ के अवधेश प्रसाद व वीरेन्द्र यादव तथा चौकीदार बालजी यादव, सिद्धार्थनगर के सुरेन्द्र यादव शैलेन्द्र यादव तथा चौकीदार बसंत, महिला थाने के महिला सिपाही सुनीता पांडेय, मासूम आरा व शांति यादव, इटवा के आरक्षी अनिल चौरसिया व चन्द्र प्रकाश दूबे तथा चौकीदार अकरम, डुमरियागंज के लक्ष्मी नारायण मिश्र व लखीमचन्द्र गुप्ता तथा चौकीदार अतहर, त्रिलोकपुर के महेन्द्र प्रसाद व नंद लाल यादव तथा चौकीदार पूर्णवासी, उसका बाजार के दिनेश कुमार यादव व अमित कुमार, बांसी के संतोष कुमार यादव व शमसेर खा तथा चौकीदार मुख्तार तथा पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी सामान्य पुलिस राज कुमार, रंगीलाल, रामहित यादव, आरक्षी तामेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र यादव व चन्द्रेश कुमार सिंह ओपी होहंत सिंह, उमा नाथ जोशी व बंशीधर तिवारी, कुकु दीन दयाल व बम बहादुर यादव आदि सम्मानित किये गये। डा. अभय कुमार व डाक्टर संगीता पांडेय को सम्मान मिला। इस दौरान एडीजीपी डा. सूर्य कुमार शुक्ल, विधायक विजय पासवान, सीएमओ डा. वीके गुप्ता, एडीएम जगदीश, डीएफओ पीएन सिंह, गुलाब नबी आजाद, जोखन चौधरी, चन्द्रजीत यादव, राधेश्याम वर्मा, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, दिनेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.