Move to Jagran APP

फिजा में लहराया तिरंगा, कार्यक्रमों की धूम

By Edited By: Published: Sun, 17 Aug 2014 08:05 PM (IST)Updated: Sun, 17 Aug 2014 08:05 PM (IST)
फिजा में लहराया तिरंगा, कार्यक्रमों की धूम

सिद्धार्थनगर : स्वतंत्रता की 68वीं वर्षगांठ पर जिले में रिमझिम बारिश के बीच तिरंगा लहराया। इस दौरान जहां स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं खेलकूद प्रतियोगिता, पौधरोपण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

loksabha election banner

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्र ने प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथ निरपेक्ष, एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बनाने पर जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज से आने वाली जनता को उनके कार्यो का त्वरित निस्तारण किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता व भारत के पुर्निर्माण के लिए सभी देश वासियों को एकजुट रहना पड़ेगा। गरीब व असहाय व्यक्तियों को समय से न्याय देकर उसे मानसिक रूप से आजाद करने की पहल करनी होगी। एडीएम जगदीश, एसओसी एसके शुक्ला, जय शंकर मिश्र, हरिहर पाठक, मुश्ताक अहमद आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एडीएम पेशकार गिरीश चन्द्र मिश्र ने किया। इस दौरान सूचना अधिकारी जुबेर बेग, जिला आबकारी अधिकारी अजय कुमार मिश्र, नाजिर दिवाकर त्रिपाठी, विष्णु पद श्रीवास्तव, एसबी सिंह, बलदाऊ शर्मा, सूर्य लता श्रीवास्तव समेत अन्य कलेक्ट्रेट कर्मचारी मौजूद रहे।

विकास भवन पर मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि उन ज्ञात व अज्ञात अमर शहीदों के त्याग, बलिदान को याद करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करने की जरूरत है। जनपद न्यायाधीश रंगनाथ पांडेय ने जनपद न्यायालय पर, पुलिस कार्यालय पर एसपी केके चौधरी, सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ डा. वीके गुप्ता, जिला पंचायत कार्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी नरेन्द्र बहादुर, स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन, डीआईओएस कार्यालय पर डा. बृजभूषण मौर्य, बीएसए आफिस पर डा. कौशल किशोर, कृषि भवन पर डा.राजीव कुमार, एसएसबी द्वितीय वाहिनी कार्यालय पर कमांडेंट अमित शर्मा, डीएसओ कार्यालय पर एपी सिंह, गन्ना कार्यालय पर आनंद कुमार शुक्ल, जिला अस्पताल पर डा.एन.सी. डिमरी, सदर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी आरडी राम, पीएचसी नौगढ़ पर डा.अभय सिंह व सदर ब्लाक पर बीडीओ केडी गोस्वामी ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन परिसर में एसपी केके चौधरी ने पौध रोपण किया तो नगर पालिका के शेखनगर वार्ड में ईओ राजीव रंजन व सभासदों ने झाडू लगाकर साफ-सफाई किया। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया। भाजपा कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र, कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, सपा कार्यालय पर जिला कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण जायसवाल, बसपा कार्यालय पर दिनेश चन्द्र गौतम ने तिरंगा फहराया। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर व इंटर कालेज, सेंट जेवियर्स स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, नवीन मांटेसरी स्कूल, सेंट पाल्स स्कूल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, श्रीकृष्ण बाल विद्या मंदिर, एस.डी.जे.कांवेंट स्कूल, एपीएस मार्डन एकडेमी, विद्या एकडेमी, चिल्ड्रिेन एजुकेशन गार्डेन पब्लिक स्कूल, आजाद महाविद्यालय करौंदा मसिना, बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय, जीसस एंड मैरी, मरियम कानवेंट, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, उदय राज पब्लिक स्कूल, श्री सिंहेश्वरी इंटर कालेज, जय किसान इंटर कालेज, तीर्थराज समर्था इंटर कालेज पकड़ी, स्कूलों में विविध कार्यक्रमों की धूम रही। जिला क्रीड़ा विभाग ने पुरुष वर्ग की क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया। प्रधानाध्यापक अब्दुल मन्नान ने धावकों को झंडी दिखाकर स्टेडियम के मैदान से रेस का उद्घाटन किया। बालक वर्ग में शब्बीर अहमद-प्रथम, कमलेश भारती-द्वितीय व धर्मेन्द्र यादव-तीसरे स्थान पर रहे। बालक जूनियर वर्ग में अरविंद विश्वकर्मा-प्रथम, सन्नी साहनी-द्वितीय व शिवम गुप्ता-तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय ने विजेताओं में पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान उप जिला क्रीड़ाधिकारी फरीदा सिद्दीकी, अंगद शर्मा, देवेन्द्र पाण्डेय, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.