Move to Jagran APP

शिक्षक विधायक के भतीजे ने डीआइओएस को धमकाया

By Edited By: Published: Mon, 01 Sep 2014 11:49 PM (IST)Updated: Mon, 01 Sep 2014 11:49 PM (IST)
शिक्षक विधायक के भतीजे ने डीआइओएस को धमकाया

शाहजहांपुर : वित्तविहीन शिक्षक विधायक के भतीजे द्वारा डीआइओएस को धमकाने का मामला सामने आया है। डीआइओएस का कहना है कि एक लिपिक से चार्ज छीनने से बौखलाए शिक्षक विधायक ने उनसे मारपीट का प्रयास किया। वहीं शिक्षक विधायक ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए डीआइओएस पर भ्रष्टाचार के आरोप मढ़े हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर उन्हें बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रहा है।

loksabha election banner

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनय मोहन वन ने बताया कि कार्यालय लिपिक विकास सक्सेना के पास से विद्यालयों की मान्यता, यूपी बोर्ड परीक्षा का चार्ज एवं तहसील तिलहर का कार्यभार ले लिया। इस पर सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने आकर उनसे आपत्ति दर्ज कराई कि विकास के पास से ये चार्ज वापस न लिए जाएं। इसके बाद वह शाम करीब सात बजे डीआइओएस कार्यालय से बाहर निकल ही रहे थे कि शिक्षक एमएलसी संजय मिश्र का भतीजा पंकज मिश्र कई लोगों के साथ आ धमका। वह शराब के नशे में अनाप-शनाप बोलने लगा। उन्होंने शराब के नशे में धुत लोगों के मुंह लगना उचित नहीं समझा और जीप में बैठ गए। तभी पीछे से उन्हें आवाज सुनाई दी कि आज इसे पकड़कर मारो। उन्होंने तत्काल ड्राइवर से जीप आगे बढ़ाने को कहा। वह सीधे घर पहुंच गए। इस घटना से वह बेहद सहमे हुए हैं।

एमएलसी संजय मिश्र ने बताया कि डीआइओएस विनय मोहन मिश्र जबसे आए हैं, वित्तविहीन विद्यालयों से जबरदस्त वसूली कर रहे हैं। जिन छह मेधावियों का चयन मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप देने के लिए हुआ था, उन्हें ले जाने के लिए डीआइओएस ने दो-दो हजार रुपये लिए थे। इसकी शिकायत मैंने मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री से की है। इसके अलावा अन्य करतूतों का कच्चा चिट्ठा भी मुख्यमंत्री को सौंपा है। इसी की खुन्नस में अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बावत डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि उन्होंने एसपी राकेश चंद्र से इस संबंध में बात की है कि अगर डीआइओएस लिखित में अपनी शिकायत दर्ज कराएं तो कानून के मुताबिक कार्रवाई करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.