Move to Jagran APP

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 3200 समायोजित शिक्षक मायूस

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : शिक्षा मित्रों के समायोजन रद्द होने की खबर आते ही जनपद के 3200 समायोजि

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jul 2017 07:57 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jul 2017 07:57 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 3200 समायोजित शिक्षक मायूस
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 3200 समायोजित शिक्षक मायूस

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : शिक्षा मित्रों के समायोजन रद्द होने की खबर आते ही जनपद के 3200 समायोजित शिक्षा मित्रों में मायूसी छा गई। शिक्षा मित्र संगठन के नेताओं के फोन घनघनाने शुरू हो गए। सभी समायोजित शिक्षको को भविष्य की ¨चता सताने लगी। प्राथमिक समायोजित शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी भी खुद के साथ साथियों के भविष्य को लेकर ¨चतित हो गए। शाम को उन्होंने संकट मोचक हनुमान के श्रीचरणों का सहारा लिया। सभी एकजुट होकर हनुमत धाम पहुंचे और हाजिरी देकर नई आस नई राह की कामना की। आदर्श समायोजित शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शिक्षा मित्रों को जवाब देते परेशान हो गए। हालांकि कई शिक्षा मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत भी किया।

loksabha election banner

----------------------

37 हजार मिलेगा या 3500

समायोजन रद्द होने पर वेतन क्या मिलेगा, यह अभी भ्रम बना हुआ है। दरअसल समायोजन से वंचित 292 शिक्षा मित्रों को वर्तमान में 3500 रुपये का ही मानदेय मिल रहा है। जबकि उन्हीं के साथी समायोजित शिक्षा मित्रों को 37 हजार से 39 हजार वेतन मिल रहा है।

---------------------

आठ साल में नियुक्त हुए 3560

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी देख 2001 में सरकार ने शिक्षा मित्र चयन की योजना शुरू की थी। 2009 तक जनपद में 3560 से अधिक शिक्षा मित्र भर्ती हुए। इनमें कई दूसरे विभागों में नौकरी मिलने पर त्याग पत्र दे गए। 2014 से 2015 तक 3200 शिक्षकों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर दिया गया। स्नातक से कम योग्यता वाले 293 शिक्षा मित्र समायोजित से वंचित रहे गए।

------------------------

समायोजित शिक्षा मित्र पा रहे 12 करोड़ प्रतिमाह की पगार

जनपद समायोजित शिक्षा मित्रों पर सरकार प्रति माह 12 करोड़ से अधिक का खर्च करती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब सरकार को सवा करोड़ ही खर्च करने पड़ेंगे।

---------------------

फोटो 25एसएचएन 42

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होगा। शिक्षा मित्र नहीं हटाए जा रहे यह विभाग के लिए अच्छा है। शिक्षा मित्रों की हर समस्याओं को प्राथमिकता से सुना समझा गया। आगे भी उन्हें विभाग की ओर से कोई परेशानी नहीं होगी। शिक्षा मित्र धैर्य और सयंम से काम लें। टीईटी की तैयारी करें।

राकेश कुमार, बीएसए

--------------------------

इंसेट

बातों में झलकी मायूसी

-----------------

फोटो 25एसएचएन 13

सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के लिए जो ऐतिहासिक फैसला किया है वह काबिले तारीफ है। इसे हम शिक्षा मित्रों के संघर्ष की जीत मान रहे हैं। सभी शिक्षामित्र अब आगे की लड़ाई के लिए तैयार हो जायें।

यदुवीर ¨सह यादव, जिलाध्यक्ष आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशियसन

-----------------------

फोटो 25एसएचएन 14

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हूं। राज्य में लगभग 40 प्रतिशत शिक्षामित्र टीईटी पास हैं। इसलिए ¨चता की बात नही है। शेष शिक्षा मित्र भी टीईटी पास कर लेंगे। फिलहाल संघर्ष जारी रहेगा।

रत्नाकर दीक्षित, जिलाध्यक्ष समायोजत शिक्षक संघ

-----------------------

फोटो 25एसएचएन 15

सुप्रीम कोर्ट का फैसले से न्याय में आस जग गई है। ऐसा लगने लगा है कि बहुत जल्द ही शिक्षामित्रों का समायोजित होने का सपना पूरा हो जायेगा। जो लोग शिक्षा मित्रों को कमतर आंक रहे थे, उन्हें भी जबाव मिल जाएगा।

विक्रांत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष, समायोजत शिक्षक संघ

-------------------------

फोटो 25एसएचएन 21

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना मजबूरी है। सरकार चाहे तो राहत दे सकती है। फिलहाल सभी शिक्षा मित्र भविष्य को लेकर तनाव व ¨चता में है। टीईटी पास करने की अवधि की शर्त भी अखर रही है।

श्याम लाल यादव, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष समायोजत शिक्षक संघ

---------------------------

फोटो 25एसएचएन 16

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में सब कुछ सरकार पर छोड़ दिया है। तो शिक्षामित्र भी संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा।

रामपूतपाल, जिला महामंत्री, समायोजित शिक्षक संघ

-----------------------------------

फोटो 25एसएचएन 18

अभी तो यही नही मालूम हो सका है कि टीईटी हम पर लागू भी है कि नही। यदि टीईटी लागू होती भी है तो हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।

सुबोध वर्मा, जिला सचिव समायोजित शिक्षक संघ

--------------------------------

फोटो 25एसएचएन 19

सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी पास होना अनिवार्य कर दिया है तो हमे मंजूर है। टीईटी पास करके सर पर लगा कलंक भी धो देंगे।

ऊषा मिश्रा, जिला संगठन मंत्री, समायोजित शिक्षक संघ

---------------------------------

फोटो 25एसएचएन 22

अधिकांश शिक्षामित्र बीटीसी और टीईटी पास हैं। इसलिए सरकार को बहुत जल्द सभी शिक्षामित्रों को समायोजित करना पड़ेगा।

सचिन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष समायोजित शिक्षक संघ

-------------------------------

फोटो 25एसएचएन 23

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दो भर्तियों के अंदर टीईटी परीक्षा पास करनी होगी। इसमें उन्हें अनुभव का भी वेटेज मिलेगा।

मुकेश पटेल, ब्लाक प्रभारी सिधौली, समायोजित शिक्षक संघ

------------------------------------------------

फोटो 25एसएचएन 24

समायोजन के बाद शिक्षा मित्रों के खर्च भी बढ़ गए। अब वेतन कितना मिलेगा, क्या होगा। ¨चता होना स्वाभाविक है। खुद के साथ बच्चों के भविष्य की भी ¨चता है।

पवन पटेल

--------------------------------

जनपद की शिक्षा व्यवस्था पर एक नजर

प्रा. विद्यालय शिक्षक समायोजित शिक्षा मित्र, शिक्षा मित्र

2292 6900 3200 293


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.