Move to Jagran APP

305 ग्राम प्रधानों के लिए मतदान आज

शाहजहांपुर : ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव की तैयारियां निर्वाचन प्रशासन ने पूर्ण क

By Edited By: Published: Fri, 27 Nov 2015 11:36 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2015 11:36 PM (IST)
305 ग्राम प्रधानों के लिए मतदान आज

शाहजहांपुर : ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव की तैयारियां निर्वाचन प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। प्रथम चरण में खुटार, ¨सधौली, बंडा, पुवायां ब्लाक क्षेत्रों में 305 ग्राम प्रधानों को चुनने के लिए चार लाख, 52 हजार, 595 मतदाता वोट करेंगे। ग्राम प्रधान पद पाने को 3639 उम्मीदवार चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद पर दो हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने, एक हजार से ज्यादा पदों रिक्त होने से कहीं भी कांटे की टक्कर नहीं है।

loksabha election banner

निर्वाचन आयुक्त ने सूबे में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव चार चरणों में कराने की घोषणा की थी। जिसके तहत जिला निर्वाचन विभाग ने पुवायां तहसील के चार ब्लाक खुटार, ¨सधौली, बंडा, पुवायां ब्लाक क्षेत्र में प्रथम चरण के चुनाव के लिए 28 नवंबर को होना हैं। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुवायां में ग्राम प्रधान के 78, खुटार में 59, ¨सधौली, बंडा में 81 पदों के लिए क्रमश: 561, 389, 960, 644 उम्मीदवार मैदान में है। इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर पुवायां में 920 के सापेक्ष 147 उम्मीदवार ही मैदान में हैं। 581 उम्मीदवार चुनाव में किसी के ताल न ठोंकने से निर्विरोध निर्वाचित हो गए, जबकि 192 पदों पर किसी ने उम्मीदवारी ही नहीं ठोंकी। इसी तरह खुटार में ग्राम पंचायत सदस्य के 697 में सिर्फ 122 पदों पर चुनाव हो रहा है। खुटार में 139 पदों पर किसी ने उम्मीदवारी नहीं की जबकि 406 निर्विरोध निर्वाचित हो गए। ¨सधौली में ग्राम पंचायत सदस्य के 1043 पदों के सापेक्ष सिर्फ 282 पदों पर चुनाव हो रहा है। यहां 544 निर्विरोध तो 217 पदों पर किसी ने किस्मत नहीं आजमाया। बंडा में ग्राम पंचायत सदस्यों के 979 पदों के सापेक्ष महज 622 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है।

चुनावी तैयारियों पर एक नजर

1- बंडा : 139555 मतदाता, मतदान केंद्र : 111, संवेदनशील : चार, अतिसंवेदनशील : आठ , अतिसंवेदनशील प्लस : सात

2- ¨सधौली : 123237, मतदान केंद्र : 103, संवेदनशील : पांच, अतिसंवेदनशील : दो , अतिसंवेदनशील प्लस : 11

3- खुटार : 77774, मतदान केंद्र : 79, संवेदनशील : तीन, अतिसंवेदनशील : छह , अतिसंवेदनशील प्लस : आठ

4- पुवायां : 112029, मतदान केंद्र : 100, संवेदनशील : चार, अतिसंवेदनशील : तीन , अतिसंवेदनशील प्लस : सात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.