Move to Jagran APP

छात्राओं की समस्याएं सुन विधायक का पारा चढ़ा

- प्राचार्य सहित कोई पर दिखाई नाराजगी शाहजहांपुर : तिलहर राजकीय महाविद्यालय में बच्चों की प्रवे

By Edited By: Published: Sat, 01 Aug 2015 12:47 AM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2015 12:47 AM (IST)
छात्राओं की समस्याएं सुन विधायक का पारा चढ़ा

- प्राचार्य सहित कोई पर दिखाई नाराजगी

prime article banner

शाहजहांपुर : तिलहर राजकीय महाविद्यालय में बच्चों की प्रवेश समस्या पर विधायक राजेश यादव ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। छात्रों द्वारा समस्याओं का अंबार लगाने पर उन्होंने प्राचार्य व एक प्रवक्ता को जमकर खरीखोटी सुनाई तथा तिलहर की ध्वस्त विद्युत व्यवस्था पर एक्सईएन के पेंच कसे।

राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्रायें लगातार समस्याओं से जूझ रहे है। ग्रीष्मकाल में न तो महाविद्यालय में पंखे चलते है। और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। छात्रों द्वारा तमाम शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई, जिसके चलते शुक्रवार को सपा विधायक राजेश यादव अचानक महाविद्यालय में धमक पड़े। विद्यालय परिसर में फैली पड़ी गंदगी, कमरों में लटकते जाले व धूल के उड़ते गुब्बारे देखकर उनकी त्यौरी चढ़ गई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यालय प्रबंध तन्त्र द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है और शिकायत करने पर महाविद्यालय प्रबंधन अभद्रता करता है, जिस पर विधायक श्री यादव ने प्राचार्य अनोखेलाल गंगवार तथा प्रवक्ता एसपी यादव की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है, महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर न होकर प्रवक्ताओं की आरामगाह बन गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष आने वाले धन का दुरूपयोग हो रहा है, इसकी वे शासन स्तर से जांच कराएंगे। विधायक के तेवर से प्रबंध तंत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान सुरेश यादव, राजेश मिश्रा, केपी ¨सह यादव आदि मौजूद रहे। उसके बाद सपा विधायक ने चीनी मिल अतिथिगृह में बैठकर जनसमस्याओं को सुना। तिलहर की ध्वस्त विद्युत व्यवस्था की शिकायत पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को तलब किया। नागरिकों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से क्षेत्रवासियों को बमुश्किल दो-तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल रही है, बाकी सारी बिजली विभागीय फाल्टों की भेंट चढ़ रही है। विधायक श्री यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी निरंकुश हो गये है। मुख्यमंत्री जहां लाइनलॉस को घटाने के साथ ही विद्युत व्यवस्था को समुचित करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है, वहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र की आपूर्ति को दुरूस्त न करके सरकार की छवि धूमिल कर रहे है। उन्होंने चेताया कि यदि तीन में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था दुरूस्त न हुई तो अधिकारी परिणाम भुगतने को तैयार रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.