Move to Jagran APP

बंदी वाहन से भिड़ी कार, 18 घायल

शाहजहांपुर : बरेली से कोर्ट पेशी के लिए बंदियों को शाहजहांपुर ला रहा पुलिस वाहन तेज कार से टकरा गया।

By Edited By: Published: Fri, 03 Jul 2015 11:25 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2015 11:25 PM (IST)
बंदी वाहन से भिड़ी कार, 18 घायल

शाहजहांपुर : बरेली से कोर्ट पेशी के लिए बंदियों को शाहजहांपुर ला रहा पुलिस वाहन तेज कार से टकरा गया। हादसे में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों समेत 18 लोग घायल हो गए। कार से तीन स्कूली छात्र-छात्राएं बिलसंडा जा रही थी। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है। घायलों में एक सिपाही, बंदी तथा कार के चालक की हालत गंभीर है।

loksabha election banner

बरेली पुलिस लाइंस में तैनात दारोगा 49 वर्षीय रईस अहमद, सिपाही 45 वर्षीय हदय नारायन, 22 वर्षीय आदिल कुमार, 28 वर्षीय परमजीत , 55 वर्षीय रामचन्द्र, 43 सिपाही चालक वीरपाल बरेली जेल 27 वर्षीय शिवरतन निवासी गोलागंज थाना कलान, शाहजहांपुर तथा विचाराधीन बाल बंदी 16 वर्षीय मायाराम पुत्र सिकदार निवासी छोटा भैंसठा, कांट, शाहजहांपुर, 10 वर्षीय अर¨वद कुमार पुत्र मंचल कुार निवासी निवासी कटिहारी थाना अल्हागंज, शाहजहांपुर, 17 वर्षीय शिवकुमार पुत्र श्रीपाल शहबाजनगर थाना सदर बाजार, 16 वर्षीय अतुल सक्सेना पुत्र गजेंद्र सक्सेना निवासी पछौना थाना अल्हागंज, शाहजहांपुर, 16 वर्षीय अदिल पुत्र आरिफ निवासी नवदिया नवाजपुर थाना खुटार, 12 वर्षीय राहुल पुत्र मुन्ना लाल निवासी सिकरनपुर थाना कांट, 16 वर्षीय राहुल पुत्र ओम प्रप्रकाश निवासी बारापत्थर थाना जलालाबाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर एक बजे पुलिस वाहन डीसीएम से लेकर शाहजहांपुर कोर्ट में पेशी पर लेकर आ रहे थे। शाहजहांपुर तथा निगोही रोड पर बलेली गांव के निकट बीसलपुर की ओर जा रही कार से पुलिस वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पुलिस वाहन में सभी पुलिस कर्मचारी तथा विचारीधीन बंदी घायल हो गए। इधर कार का चालक 50 सुदेव कुमार निवासी बरखेड़ा जिला पीलीभीत तथा स्कूल छात्र व छात्राएं 17 वर्षीय आकांक्षा, 18 वर्षीय अनुपम तथा 17 वर्षीय महेंद्र कुमार निवासी बिलसंडा जिला पीलीभीत भी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल पुलिस कर्मी, बंदी तथा छात्र-छात्राओं वाहन से निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों में कार चालक सुदेव, बंदी शिवरतन तथा सिपाही हृदय नारायन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य लोगों के मामूली चोटें आई हैं। हादसे में घायल सिपाही देवरिया तथा मुरादाबाद जिले के हैं।

खबर सुनकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन

परिवार वाले कोर्ट के बाहर बरेली से पेशी पर आ रहे विचाराधीन बंदियों का इंतजार कर रहे थे। हादसे की खबर कचहरी में बंदियों के परिवार वालों को खबर मिली तो सभी के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। परिवार वाले अपने-अपने घायल रिश्तेदार की तलाश करने लगे। लेकिन पुलिस ने रिश्तेदारों को बंदियों से मिलने नहीं दिया और कहा कि दूर से देख लें।

सभी बंदियों को एक वार्ड में किया गया भर्ती

पुलिस ने डॉक्टरों से सुरक्षा की दृष्टि से घायल विचाराधीन बंदियों को इमरजेंसी वार्ड के एक कक्ष में भर्ती करवाया। पुलिस अधिकारियों ने वार्ड के गेट पर पुलिस का पहरा लगा दिया। बंदियों के पास किसी को जाने नहीं दिया।

आधा घंटा पहले वार्ड खाली कर दिया गया

हादसे की खबर तुरंत जिला अस्पताल में पहुंच गयी और डाक्टर तथा फार्मेसिस्ट को पहले से एलर्ट कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में सीएमएस डा. के दीप स्वामी, डा. नीरज सक्सेना, डा. केसी सक्सेना, डा. वाईपी डा. राहुल, डा. एमएल अग्रवाल, फार्मेंसिस्ट बीके ¨सह, सुभाष कन्नौजिया, संदीप गुपता, लईक अहमद आदि पहुंच गए। इसके अलावा डेढ़ दर्जन बेड इमरजेंसी कक्ष में खाली कराके मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.