Move to Jagran APP

बच्चों को बीएसए ने बांटी ड्रेस

शाहजहांपुर : विकासखंड भावलखेड़ा के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय अटसलिया में निशुल्क ड्रेस का वि

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 12:21 AM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 12:21 AM (IST)
बच्चों को बीएसए ने बांटी ड्रेस

शाहजहांपुर : विकासखंड भावलखेड़ा के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय अटसलिया में निशुल्क ड्रेस का वितरण हुआ। बच्चे ड्रेस पाकर खुशी से उछल गए।

loksabha election banner

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा ने यूपीएस व पीएस अटसलिया में बच्चों को ड्रेस वितरण करते हुए कहा ड्रेस का सम्मान करते हुए स्कूल में अच्छी पोजिशन लानी है। ड्रेस को केवल स्कूल में ही पहनें और हमेशा साफ पहनें। अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आवाहन किया। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं जिला गाइड कैप्टन दपिन्दर कौर व जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन ने बच्चों से मार्च पास्ट की रिहर्सल करवाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान कुसुमा देवी, जिला समन्वयक सुशील बाबू मिश्र, प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह, मुन्नी आर्या, सहायक अध्यापिका रश्मि सक्सेना, रामकिशोर, द्वारिका, जगन्नाथ सहित तमाम ग्रामवासी व अभिभावक मौजूद रहे।

हथौड़ा बुजुर्ग : जानकीनगर व हथौड़ा बुजुर्ग के विद्यालयों को दो-दो सेट निशुल्क ड्रेस वितरित की गई।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष तनवीर खां ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथौड़ा के 206, प्राथमिक विद्यालय हथौड़ा प्रथम के 132, प्राथमिक विद्यालय हथौड़ा द्वितीय के 198 तथा जानकीनगर के 52 बच्चों को दो-दो सेट ड्रेस वितरित की। ड्रेस वितरण में एसएमसी सदस्य, ग्राम प्रधान कुसुमा वर्मा, प्रधानाध्यापिका गीता शुक्ला, सुखमीत कौर, अर्चना श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसी क्रम में रेलवे इंटर कॉलेज में अनुसूचित व बीपीएल वर्ग के छात्रों को भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक पीवी हेमंत चौहान ने ड्रेस वितरित की। इसमें एसके जौहरी, विश्वास, प्रधानाचार्य कन्हैयालाल, प्रमोद सिंह, राजेंद्र जौहरी, अरवेंद्र श्रीवास्तव, इंद्रजीत भारती, श्रीकांत मिश्र, विकास शर्मा, सुमनेश आदि उपस्थित रहे।

एजेडखान इंटर कॉलेज में बीपीएल कार्डधारक व अनुसूचित वर्ग के अध्ययनरत कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को यूनिफॉर्म वितरित की गई। प्रधानाचार्य शाकिर खां ने ड्रेस वितरण किया। इसमें अहसान जलील, वजाहत उल्ला खां, शेख फरीद, शकील अहमद, आदिल, इरफान अहमद, जमाल जफर, गजनफ्फर खां आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.