Move to Jagran APP

मेरठ, रुड़की को मात देकर रचा इतिहास

By Edited By: Published: Tue, 02 Sep 2014 12:11 AM (IST)Updated: Tue, 02 Sep 2014 12:11 AM (IST)
मेरठ, रुड़की को मात देकर रचा इतिहास

शाहजहांपुर : राष्ट्र भक्ति के लिए सपूतों का बलिदान देनी वाली क्रांति धरा ने जैव विविधता, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रेम में मेरठ, रुड़की सरीखे दर्जन भर क्षेत्रों को पीछे छोड़ इतिहास रचा है। जैव विविधता का संदेश देने के लिए 28 जुलाई को दिल्ली से भारत यात्रा पर निकली सांइस ट्रेन का सर्वाधिक क्रेज शाहजहांपुर में दिखा। एक दिन में 41980 लोगों ने चलित प्रदर्शनी को देखकर सीजन में रिकार्ड कायम कर दिया है।

loksabha election banner

आस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका समेत कई देशों को मेधा से सेवा देने वाली शहीद नगरी की भावी पीढ़ी में विज्ञान और पर्यावरण के प्रति गजब का प्रेम है। शनिवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना ने साइंस ट्रेन की जैव विविधता विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पहले दिन बच्चों समेत 8650 लोगों ने साइंस ट्रेन की प्रदर्शनी को देखा। अखबारों से जानकारी मिलने के बाद रविवार को स्टेशन भीड़ उमड़ पड़ी। दिन की तेज धूप और शाम की बारिश से बेपरवाह 39168 लोगों ने जैव प्रदर्शनी से ज्ञानार्जन किया। सोमवार को अंतिम दिन तो रिकार्ड ही टूट गया। सुबह दस बजे ही लोग बच्चों के साथ लाइन में लग गए और शाम पांच बजे तक भीड़ का क्रम नहीं टूटा। साइंस ट्रेन के प्रोजेक्ट मैनेजर ने आखिरी दिन 41980 लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इतिहास रच मेरठ और रुड़की सरीखे शहरों को पीछे छोड़ दिया। तीन दिन के भीतर रिकार्ड 89798 लोगों ने वातानुकूलित साइंस ट्रेन पहुंचकर जनपद को सीजन की साइंस ट्रेन यात्रा में सुपर बना दिया।

प्रोजेक्ट मैनेजर राघव पांडया ने बताया कि 28 जुलाई से अब तक ट्रेन को सर्वाधिक विजिट करने का रिकार्ड शाहजहांपुर के नाम रहा। उन्होंने यहां के लोगों की जागरुकता, विज्ञान के प्रति प्रेम बच्चों की जिज्ञासा की सराहना की। बताया कि वर्ष 2012 में आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 68 हजार लोगों ने साइंस ट्रेन में विजिट किया था। 2014 में अभी तक शाहजहांपुर नंबर वन है। जबकि ट्रेन कुरुक्षेत्र हरियाणा, लुधियाना, रामनगर, जम्मू कश्मीर, उधमपुर, बजालता, तरनतारन पंजाब, लालकुआं, उधमपुर आदि में ठहराव ले चुकी है।

इन लोगो का रहा सहयोग : प्रोजेक्ट मैनेजर राघव पांडया, नितिन शिवानी, कृष्णा मुन्ने, रुबुल बोरा, बाबी अनकम, वेंकट रमण, रंजन जेना, अंजलि आचार्य, रिचा हीरा, दिव्या पांडेय आदि।

साइंस ट्रेन विजिट पर एक नजर

रुड़की : 24881, 23452, 2753,

मेरठ : 35268, 29472, 4015

शाहजहांपुर : 41980, 39168, 4650

वेबसाइट : साइंसएक्सप्रेस डाट इन

स्काउट-गाइड ने भी देखी ट्रेन

जिला स्काउट-गाइड बेसिक शिक्षा के तहत सैकड़ों स्काउट-गाइड ने साइंस एक्सप्रेस बायोडायवर्सिटी स्पेशल ट्रेन का भ्रमण किया। ट्रेन में विभिन्न विज्ञान मॉडल देखकर बच्चों का उत्साह देखने लायक था।

जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन व जिला गाइड कैप्टन दपिंदर कौर के निर्देशन में बच्चों ने स्पेशल ट्रेन का भ्रमण कर पर्यावरण, जीव-जंतु, भारत के प्राकृतिक भाग, हिमालय, समुद्र, रेगिस्तान, प्रदेशों का भिन्न-भिन्न रहन-सहन आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में बच्चे कीड़ों को खाने वाला पौधा, चंदन पेड़, खोह को देखकर रोमांचित हो गए। किड्स जोन कोच में स्काउट-गाइड ने प्रयोग माध्यम से घर्षण व बल के विषय में प्रयोगकर ज्ञान अर्जित किया। सभी बच्चे साइंस एक्सप्रेस को देखकर आनंद का अनुभव कर रहे थे। ट्रेन भ्रमण में स्काउट विकास राठौर, पंकज यादव, अजय कुमार, निखिल शर्मा, सौरभ कुमार, आशीष प्रजापति, अभिषेक कुमार, सुमित वर्मा, दीपक शर्मा, सचिन कश्यप, रोहित शर्मा, आरिफ शेख व गाइड में अंजलि कुमारी, मुस्कान, सुषमा यादव, आकांक्षा, दीपांजलि, रोली, खुश्बू, प्रीति, नेहा, नैनसी, अभिलाषा, अदिति व महक ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.