Move to Jagran APP

बदमाशों की गिरफ्तारी को एसपी आवास पर प्रदर्शन

By Edited By: Published: Tue, 02 Sep 2014 12:07 AM (IST)Updated: Tue, 02 Sep 2014 12:07 AM (IST)
बदमाशों की गिरफ्तारी को एसपी आवास पर प्रदर्शन

शाहजहांपुर : किशोरी की हत्या और लाखों की लूट के मामले में पुलिस के सुस्त रवैये से नाराज लोधीपुर के लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी, फिर एसपी आवास पर जमकर प्रदर्शन किया। एसपी राकेश चंद्र साहू ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

शहर से सटे लोधीपुर गांव निवासी एजाज की पुत्री फरहा की अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी। सनसनीखेज मामले में दो दिन बाद भी खाकी के हाथ खाली हैं। खाकी की नाकामी से नाराज लोधीपुर लोगों ने खाकी की तंद्रा तोड़ने को सुबह आठ बजे रोड जाम कर दिया। करीब आधा घंटा सड़क पर डटे रहने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के आवास पर जा धमके। आवास के सामने ही कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बहरहाल पब्लिक की आवाज सुनकर पुलिस कप्तान बाहर आ गए। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। उनके ज्ञापन लेकर बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पहले ही मामले में क्राइम-ब्रांच को लगा रखा है। एक-दो दिनों में ही गुनहगार पब्लिक के सामने होगा। पुलिस कप्तान की बातों से ग्रामीणों का गुस्सा ठंडा पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि दिनदहाड़े हुई वारदात से महिलाएं-बच्चे सहमे हुए हैं। शाम में लोग घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। पीड़ित ने गरीबी का हवाला देते हुए लूटे गए एक लाख की नकदी, डेढ़ लाख के जेवरात बरामद करने की मांग उठायी। आंदोलनकारियों में नगरपालिका सभासद मोहसिन अली, जुग्गाम, फैजान, महराज, शब्बू, एहसान, सरताज, अनीस, हनीफ समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.