Move to Jagran APP

समस्याओं के खिलाफ गरजे भाजपाई

By Edited By: Published: Mon, 01 Sep 2014 11:58 PM (IST)Updated: Mon, 01 Sep 2014 11:58 PM (IST)
समस्याओं के खिलाफ गरजे भाजपाई

शाहजहांपुर : जनपद की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था सुधारने, बिजली कटौती रोकने व जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रादेशिक आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन तैयार रहा। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सीडीओ को सौंपा।

loksabha election banner

भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का शहीद उद्यान पर सुबह से ही जमावड़ा शुरू हो गया था। भाजपा विधानमंडल दल के नेता व नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में भाजपाई करीब एक बजे कलेक्ट्रेट के लिए कूच किए। राज्य सरकार को कोसते हुए दर्जनों भाजपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी व खनन माफिया सरकारी संरक्षण में जनता को लूट रहे हैं। हत्या, आगजनी, लूट, दुष्कर्म, अपहरण, गोहत्या जैसे अपराध चरम पर पहुंच चुके हैं। बिजली कटौती के कारण चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो रहा। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। क्षेत्रीय महामंत्री जेपीएस राठौर ने जनता से प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र, सत्यभान सिंह भदौरिया, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज वाजपेयी, बाबूराम गुप्ता, जिला महामंत्री राकेश कुमार मिश्र, अंशुल सिंह चौहान, पवन सिंह, विपिन सिंह यादव, अंकित गुप्ता, मलिखान सिंह, राम लडैते कुशवाहा, गंगाराम गुप्ता मिश्र, नेतराम, डा. राम कुमार अकेला, मंजुला बाथम, पंकेश मिश्र, सर्वेश पाल, अजय प्रजापति, सुबोध मिश्र, अनूप गुप्ता, अरविंद, धर्मेद्र प्रताप सिंह, प्रदीप अवस्थी, रमाकांत मिश्र, तसलीम लगारी रागिनी सिंह, ज्ञानेश मिश्र, सोवरन यादव, सुरेंद्र मिश्र, फिरासत अली, कृपाशंकर रस्तोगी, देव नारायण, नरेश पांचाल, अशर्फी सिंह राठौर, नजमा, रमाकांत मिश्र आदि मौजूद रहे।

ज्ञापन के लिए 16 मिनट खड़े रहे अधिकारी

शाहजहांपुर : कलेक्ट्रेट गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन लेने पहुंचे सीडीओ डा. राम मनोहर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सीताराम गुप्त को करीब 16 मिनट खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। उस दौरान नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। ज्ञापन लेने के लिए आए सीडीओ ने कई बार भाजपा पदाधिकारियों से ज्ञापन देने के लिए कहा लेकिन नगर विधायक का भाषण समाप्त होने के बाद ही ज्ञापन सौंपा गया।

भारी तादाद में मौजूद रहे सुरक्षाकर्मी

भाजपा कार्यकर्ताओं के आंदोलन के दौरान भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। सुरक्षा की दृष्टि से तिलहर एसडीएम भगवानदीन वर्मा, सीओ पुवायां बीडी कठेरिया, महिला इंस्पेक्टर पुष्पलता भास्कर, मदनापुर एसओ नरेंद्र सिंह यादव, एसएसआइ सदर बाजार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी जुलूस के आगे पीछे मौजूद रहे।

एसपी के स्थानान्तरण की मांग

शाहजहांपुर : जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप पुलिस कप्तान पर लगाते हुए भाजपा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज वाजपेयी ने गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर उनके स्थानांतरण की मांग की है। पत्र में कहा कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के जिले में तैनाती होते ही अपराध में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जनता अपने आप को असहाय महसूस करने लगी है।

जाम से हांफ गया शहर

शाहजहांपुर : भाजपाइयों के सड़क पर उतरने का खामियाजा सोमवार को शहरियों को जाम में फंसकर चुकाना पड़ा। तिराहे-चौराहों पर जाम लगने से धीमी पड़ी शहर की रफ्तार दोपहर बाद सामान्य हो सकी। यातायात सुचारु कराने में ट्रैफिक पुलिस पुलिस को पसीना छूट गया।

दोपहर करीब एक बजे भाजपाई कलेक्ट्रेट जाने को शहर में निकले तो जाम लग गया। हालांकि जुलूस को कलेक्ट्रेट तक पहुंचाने को फोर्स ने मार्ग खाली करा रखा था। सदर-बाजार चौराहे पर लगा जाम कुछ देर में खिरनी बाग, कचहरी तिराहा तक को चपेट मे ले लिया। ट्रैफिक पुलिस ने अधिकांश तिराहे-चौराहों पर गाड़ियों को कतारबद्ध पार कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.