Move to Jagran APP

सड़क बदहाल, आवागमन पर सवाल

संतकबीर नगर : जनपद में नगर से लेकर कस्बा व ग्रामीण अंचलों की अनेक सड़कें बदहाल है। क्षतिग्रस्त सड़कों

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Feb 2017 11:33 PM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 11:33 PM (IST)
सड़क बदहाल, आवागमन पर सवाल
सड़क बदहाल, आवागमन पर सवाल

संतकबीर नगर : जनपद में नगर से लेकर कस्बा व ग्रामीण अंचलों की अनेक सड़कें बदहाल है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है। रफ्तार थमने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। टूटी सड़क पर चलना, लंबा चक्कर काटना, जान जोखिम में डालना मजबूरी बन रही है। धरना-प्रदर्शन व शिकायतों के बाद भी सड़कों की मरम्मत न होने से क्षेत्रीय लोगों में रोष है।

loksabha election banner

---------

कालीजगदीशपुर मार्ग बदहाल

नाथनगर : कालीजगदीशपुर-नाथनगर मार्ग पर जगह-जगह सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। करीब एक माह पूर्व मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा फोटोग्राफी कराने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्य शुरू न होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जहां एक तरफ शासन स्तर से प्रदेश की सभी सड़कों को चकाचक होने का दावा किया जा रहा है वही जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। सड़कों की मरम्मत सत्र पूरा न होने के बाद भी न होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माझा इलाके में सड़कों की सबसे खराब स्थिति है।

यहां कुछ ऐसी भी सड़कें हैं, जिसकी मरम्मत पांच वर्षों में भी नहीं कराई गई है। डिहवा से पिडिया तक पांच किमी लंबी सड़क पांच वर्ष से मरम्मत की बाट जोह रही है। जिगिना सिरसी मार्ग, परजापतपुर से बरपरवा, लोहरैया से कूरी मार्ग, सिरसी से सांखी मार्ग, राम जानकी मार्ग से बरपरवा

मार्ग, पारा से ककरहा मार्ग,

डेबरी से अशरफपुर मार्ग, धनघटा से उमरिया प्रमुख मार्ग, धनघटा से बसवारी गांव मार्ग सहित क्षेत्र की

दर्जन भर से अधिक सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। इन सड़कों को ठीक कराने के लिए राहगीरों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। बसडीला सेमरियावां पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे जहां राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं दुर्घटनाओं की आशंका बन गई है।ब्लाक मुख्यालय से निकलकर दर्जनों गांव होते हुए अरबिया मदरसा बसडीला को जोड़ते हुए हाईवे पर मिलने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। 16 किमी लंबे मार्ग पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हैं। मार्ग पर सेमरियावां, डिगरामीर, तिलजा,

सिसवा, अगया छाता, बसडीला, देवरिया लाल, इस्माइलपुर, थुरंडा, विशुनपुरा, रायपुर, अमावा-निमावा, मुस्तफाबाद, कौवाटार, छपिया उर्फ ढोका आदि गांवों के लोग दुर्गति क्षेल रहे हैं। चुरेब से सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय को जोड़नेवाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से रेलवे स्टेशन पर जाने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी के साथ थुरंडा-ढोढइ-पचपोखरी बदहाल होने से राहगीरों को दुर्गति झेलनी पड़ रही है। सात किमी मार्ग पर लोगों का राह चलना दुश्वार हो रहा है। पचपोखरी बाजार में जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। ढोढई-थुरंडा तीन किमी सड़क पर पूरे समय वाहनों का आवागमन बना रहता है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से लोगों में रोष है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.