Move to Jagran APP

जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से बढ़ी बेचैनी

धनघटा: कांदू कसौधन को पिछड़ी व मझवार दुषाध जाति का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से रोष है

By Edited By: Published: Wed, 07 Oct 2015 11:05 PM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2015 11:05 PM (IST)
जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से बढ़ी बेचैनी

धनघटा:

loksabha election banner

कांदू कसौधन को पिछड़ी व मझवार दुषाध जाति का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से रोष है। तहसील में संबंधित जाति के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सरकार द्वारा कांदू कसौधन जाति का पिछड़ी जाति तथा मझवार व दुषाध जाति के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए एक माह पूर्व जारी कर दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि स्थलीय जांच कर उनको जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। तीसरे और चौथे चरण के पर्चा दाखिला की तिथि करीब आने के बाद भी उनका जाति प्रमाण पत्र अभी तक तहसील प्रशासन जारी नहीं कर पाया। जिसके कारण वह चुनावी लाभ से वंचित होते नजर आ रहे है। शिकायत करने वालों में राकेश मझवार, धमेंद्र, लालजी, राजेंद्र, राम नयन, सुरेंद्र, स्वामीनाथ, कन्हैयालाल, कैलाश, सूरज, तथा कांदू समाज के अर्जुन, बृजेश, अशोक, बैजनाथ, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

-----

मतदान का समझाया महत्व, किया सचेत

सांथा: सामाजिक संगठन सोशल प्रोग्रेस आफ इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। मतदाताओं को पत्रक, बैनर के माध्यम से जागरूक किया गया।

कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत तथा ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर तथा माइक आदि के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया है। जिसमें कार्यकर्ताओं ने सोच समझकर मतदान करने की अपील की गई। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस समय प्रत्याशियों के द्वारा तरह तरह के लुभावने देकर आकर्षित किया जाएगा। चुनाव खत्म होते ही सबको दरकिनार कर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत मुडिला कला में संस्थापक मोहम्मद जफर खांन ने मतदाताओं से अपील किया कि पांच वर्षों के बीच बस महज चंद दिन ही समय रहता है। आप अपने मतदान के महत्व को कब समझें। जो आज आपको आज खरीदेगा वो निश्चित ही कल आप को बेचेगा। इसी प्रकार सांथा लोहरसन साडा गनवरियां झुडिया गोइठहां बनेथू बनौली परसियां सुकरौली राजेडीहां आदि तमाम गांवो मे भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।इस मौके पर शैलेश श्रीवास्तव कृपाशंकर ओझा मेजाज मतीन नगमा खातून नायमा शांती मिश्रा माधुरी मिश्रा किसमती देवी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.