Move to Jagran APP

अनियमित विद्युत कटौती से छिन रहा सुख-चैन

संत कबीर नगर: जनपद में विद्युत आपूर्ति सुधरने का नाम नही ले रही है। अनियमित आपूर्ति, अघोषित कटौती,

By Edited By: Published: Sat, 04 Jul 2015 10:13 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2015 10:13 PM (IST)
अनियमित विद्युत कटौती से छिन रहा सुख-चैन

संत कबीर नगर:

loksabha election banner

जनपद में विद्युत आपूर्ति सुधरने का नाम नही ले रही है। अनियमित आपूर्ति, अघोषित कटौती, लोकल फाल्ट से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं। नगरीय व ग्रामीण अंचल में लोगों की दिनचर्या बुरी तरफ प्रभावित हो रही है। स्थिति यह है कि दिन तो ऐसे-तैसे कट जा रहा, लेकिन रात में बिजली न रहने पर एक-एक पल गुजारना कठिन हो रहा है। परिवार जनों सहित लोग छत, आंगन तो सड़क पर टहल कर समय गुजार रहे हैं। सर्वाधिक दिक्कत मरीजों, छोटे बच्चों के साथ घरों में महिलाओं को झेलनी पड़ रही है।

जिले में जरूरत से मुताबिक विद्युत आपूर्ति न मिल पाने से विद्युत कटौती चरम पर है। आंख मिचौली कर रह रहकर हो रही कटौती से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं। निर्धारित शिड्यूल के तहत बिजली न मिल पाने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनियमित कटौती पर अंकुश लगाने के साथ शहर में बीस व ग्रामीण क्षेत्रों में पंद्रह घंटे आपूर्ति की मांग किया। विभाग से शिकायत के बाद भी इस दिशा में सार्थक पहल नही किया गया। शहर में रह-रहकर हो रही अनियमित कटौती से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जनरेटरों के शोर गुल से आसपास रहना दुश्वार हो रहा है। अनियमित आपूर्ति से इनवर्टर आदि चार्ज नहीं हो पा रहा है। यही स्थिति नगर पंचायत मेंहदावल, मगहर, हरिहरपुर की है। इसके साथ कस्बों व

ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान है। बिजली न रहने से इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिक उपकरण शो पीस बन रहे है। मोबाइल आदि चार्ज करने के लिए अन्य स्थान पर जाना पड़ रहा है।

हैंसर क्षेत्र के कोचरी व बड़गो फीडर से जो आपूर्ति की जा रही है उसमें उपभोक्ताओं को आठ से बारह घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। चुरेब, बघौली, बखिरा, हरिहरपुर, मुखलिसपुर, नाथनगर, महुली, शनिचरा, पौली, काली जगदीशपुर आदि में सुचारु रूप से बारह घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। यही हाल बघौली, बखिरा, सेमरियावा, मगहर, पचपोखरी आदि स्थानों का है।

इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि नगर में सोलह घंटा तथा ग्रामीण क्षेत्र में बारह घंटा आपूर्ति दी जा रही है। स्थानीय स्तर पर कोई कटौती नहीं की जा रही है। जहां भी फाल्ट की शिकायत मिल रही है ठीक कराया जा रहा है।

- आए दिन हो रही समस्या

जनपद में उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए विद्युत आपूर्ति के लिए उपकेंद्र स्थापित किए गए हैं। जनपद में उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए विद्युत आपूर्ति के लिए उपकेंद्र स्थापित किए गए हैं। उपकेंद्र की क्षमता न बढ़ाए जाने से आए दिन फीडर से समस्याएं आ रही हैं। जिससे बिजली की आंख मिचौली थमने का नाम नहीं ले रही है। अनियमित आपूर्ति, अघोषित कटौती, लोकल फाल्ट से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं।

- गर्मी व धूप से परेशान हो रहे राहगीर

वर्तमान समय में उमस भरी गर्मी ने जनमानस को बेहाल करके रख दिया है। अब तो लोग कार्यालय व अन्य आवश्यक कार्य पड़ने पर ही मजबूरन बाहर निकल रहे हैं। अन्यथा छांव में ही रहकर समय गुजार रहे हैं। मध्याह्न तक सड़कों पर सन्नाटा पसर रह रहा है। सर्वाधिक दिक्कत राह चलते लोगों की हो रही है। मौसम के बदलते तेवर ने सभी को बेहाल कर रखा है। कभी हल्की सी छांव के बाद सूर्य छुपने से जहां लोग राहत महसूस कर बाहर निकल रहे है तो फिर मानों रिझाने के अंदाज में एकाएक चुभन भरी धूप लोगों छांव ढूंढने को मजबूर कर दे रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.