Move to Jagran APP

धर्मातरण को तूल देकर विकास में बाधा पैदा कर रहे भाजपाई

संत कबीर नगर : सरयू नदी के बिड़हर घाट पर बने पुल समेत सात परियोजनाओं का बुधवार को लोकार्पण करने के बा

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 11:23 PM (IST)Updated: Wed, 17 Dec 2014 11:23 PM (IST)
धर्मातरण को तूल देकर विकास में बाधा पैदा कर रहे भाजपाई

संत कबीर नगर : सरयू नदी के बिड़हर घाट पर बने पुल समेत सात परियोजनाओं का बुधवार को लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा नेताओं को चालू व बेईमान करार देते हुए इनसे सतर्क रहने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री ने धर्मातरण के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा और कहा कि इस दल के कुछ नेता इस कार्य को बल दे रहे हैं और कुछ का कहना है कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे को तूल देने पर खेद जताते हुए कहा कि एक तरफ मंगल ग्रह पर जाने की बात हो रही है और दूसरी ओर भाजपा व ¨हदू संगठनों के नेता ऐसा कृत्य करके विकास में रोड़ा अटका रहे हैं।

loksabha election banner

जिले के धनघटा तहसील के बकौली बाग में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में करीब 35 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताने में अधिक समय दिया। कहा कि हमारी सरकार ने गांवों में स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराया, बच्चों में लैपटाप बांटा, किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जा रही है। गांवों के विकास के लिए पहले से अधिक पैसा दिया जा रहा है। सड़क पुल का निर्माण हो रहा है। बिजली और अधिक देने की व्यवस्था बनाई जा रही है। गंगा, गोमती एवं सरयू नदी पर जरूरी पुल बनवाना सरकार की प्राथमिकता में है। जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना में चयनित गांवों में मिलने वाला धन 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है। सपा सरकार की प्राथमिकता प्रदेश का विकास है। इस सरकार ने तीन साल में बहुत कार्य किये हैं। आगे के दो साल में प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को पाने में सफल होगा। जिस तरह से बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस मुहैया कराई गई है, उसी तरह से पुलिस एंबुलेंस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना है। शहरी क्षेत्रों में इसे लागू कर दिया गया है, अब ग्रामीण क्षेत्रों की बारी है। यह सुविधा उपलब्ध हो जाने पर पुलिस जनता की सेवा में तत्काल पहुंचेगी। गांवों के विकास के लिए हमारी सरकार पूरा पैसा दे रही है, लेकिन पात्रों तक पैसा कम पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर बाढ़ से तबाह परिवारों को लोहिया योजना के तहत आवास, सड़क और कुआनो नदी पर पुल बनवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस बिड़हरघाट पुल को बतौर मुख्यमंत्री नेता जी ने दिया था, उसका मैं लोकार्पण कर रहा हूं।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन, पशुधन मंत्री राजकिशोर, राज्यमंत्री शंखलाल मांझी, रामकरन आर्या, विधायक अलगू प्रसाद चौहान, पप्पू निषाद पूर्व सांसद भालचंद यादव, जिलाध्यक्ष रामनारायन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकाप्टर से चलकर कार्यक्रम स्थल पर दोपहर बारह बजे पहुंचे और डेढ़ बजे अंबेडकर नगर के लिए रवाना हो गए।

--


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.