Move to Jagran APP

जोरवा में कैलाशी व जसवल में अनूप बने ग्राम प्रधान

संत कबीर नगर: ग्राम प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव मे मेंहदावल विकास खंड के ग्राम पंचायत जोरवा म

By Edited By: Published: Sat, 22 Nov 2014 10:47 PM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 10:47 PM (IST)
जोरवा में कैलाशी व जसवल में अनूप बने ग्राम प्रधान

संत कबीर नगर:

loksabha election banner

ग्राम प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव मे मेंहदावल विकास खंड के ग्राम पंचायत जोरवा में कैलाशी देवी ने अपने पति की कुर्सी पर अपना कब्जा बरकरार रखा तो वहीं जसवल में अनूप राय ने जीत हासिल किया। जीत के बाद सभी ने प्रमाणपत्र लिया तो समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेंहदावल विकास खंड सभागार में मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे रिटर्निंग आफिसर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के सहायक अभियंता जय प्रकाश मिश्र के देखरेख मे शुरु हुआ। यहां कुल 1011 मत पड़े थे तथा चार प्रत्याशी मैदान मे थे। नामांकन पांच ने दाखिल किया था जिसमे एक ने पर्चा वापस ले लिया था। मतगणना में मृत ग्राम प्रधान की पत्नी कैलाशी देवी को 472 मत, झिनकू को 287, पूर्णमासी को 233 तथा सुंदर को मात्र 10 मत ही मिल सके। इस प्रकार कैलाशी देवी ने 185 मतों से जीत हासिल किया। यहां 9 मत अवैध मिले। इस दौरान गणना पर्यवेक्षक मो. अनवर, एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, मुख्तार अहमद, राजेश पांडेय, देवप्रताप ¨सह समेत अनेक कर्मी गणना कार्य मे लगे रहे।

इसी क्रम में सांथा में भी मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से विकास खंड सभागार मे शुरु हुआ यहां कुल 1211 मत पडे़ थे जिसमे अनूप कुमार राय को 478, मनोज कुमार राय को 217, कमलावती को 190, रंगीलाल को 107, विद्यानिवास को 204 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अनूप कुमार राय ने 261 मतों से जीत हासिल किया यहां 15 मत अवैध मिले। इस दौरान एसडीएम हरीराम यादव, तहसीलदार इंद्रभान तिवारी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, एसपीगौतम समेत भारी संख्या मे पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रिटर्निंग आफिसर ने जीते प्रत्याशियों को प्रमाण प्रत्र प्रदान किया इसके बाद समर्थकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। गणना के दौरान पूरी तरह से शांति बनी रही कही से भी कोई विवाद आदि का मामला सामने नहीं आया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.