Move to Jagran APP

घरों से निकले बुनकर, मांगा जनसमर्थन

By Edited By: Published: Sat, 20 Sep 2014 10:52 PM (IST)Updated: Sat, 20 Sep 2014 10:52 PM (IST)
घरों से निकले बुनकर, मांगा जनसमर्थन

संत कबीर नगर : बिजली और सड़क की समस्या को लेकर जनपद मुख्यालय पर आगामी 23 सितंबर को प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने के लिए बुनकरों ने समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र में रथ यात्रा के साथ ही मोटर साइकिल रैली भी निकाली गई।

loksabha election banner

जन समर्थन जुटाने के क्रम में बुनकर नेताओं का रेला अमरडोभा से निकलकर नंदौर, नरायनपुर, गनवरिया, सांथा, लोहरसन, तुनिहवां, समदा, टड़वरिया चौराहा होकर मेहदावल कस्बे में पहुंचा। इस दौरान पसमांदा महाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इशहाक अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में लोगों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए हर घर से निकलकर जिले तक जाने का मन बना लिया है। बिजली और सड़क किसी एक वर्ग अथवा समाज की आवश्यकता नहीं है। इससे सभी को पीड़ा मिल रही है। उन्होंने व्यापारियों, किसानों और युवकों को भूख हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया। अब्दुल सबूर ने कहा कि पहले दो बार प्रशासन के वादे से धोखा खाने के बाद अब निर्णायक लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। रोटी छीनने से बुनकरों और बर्तन कारोबारियों के परिवार बेहाल हैं। बीस घंटे बिजली मिलती तो सूखे से किसानों को भी राहत मिल सकती थी। व्यापारी नेता राजकुमार कसेरा ने कहा कि 23 सितंबर के आंदोलन को समाज के सभी वर्गो और कारोबारियों का समर्थन है। अबकी लड़ाई अंतिम मानकर लड़ी जाएगी। लोग स्वयं ही आंदोलन को समर्थन देकर सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। इस दौरान रियाजुद्दीन, मो. नईम, अब्दुल्लाह, हाफिज सुभानल्लाह, हाजी असलम, मकसूद, मोहम्मद आजम, अजीज, भृगुनारायण द्विवेदी, वसी अहमद, जमील उर्फ घप्पल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.